IND vs ENG Manchester Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से 27 जुलाई तक मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। लेकिन भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के बेकेनहम शहर में है। ऐसे में जानिए किस दिन टीम इंडिया मैनचेस्टर पहुंचेगी।
IND vs ENG Test: भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट मुकाबला 'करो या मरो', किस दिन मैनचेस्टर पहुंचेगी टीम इंडिया?

When will Team India go to Manchester: लॉर्ड्स टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया अब चौथे टेस्ट की तैयारी में जुट गई है। लॉर्ड्स टेस्ट में दो दिन के ब्रेक के बाद भारतीय टीम ने बेकनहम के केंट काउंटी ग्राउंड पर प्रैक्टिस सेशन में खुब पसीना बहाया। जिसके कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गईं। लेकिन फैंस यह जानने का इंतजार कर रहे हैं कि टीम इंडिया किस दिन मैनचेस्टर पहुंचेगी।
बता दें कि एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से 27 जुलाई तक मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में चौथा टेस्ट टीम इंडिया के लिए करो या मरो जैसा है।
मैनचेस्टर में टीम इंडिया का प्रदर्शन
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 25 जुलाई 1936 को खेला गया था। तब से लेकर अब तक दोनों टीमों के बीच मैनचेस्टर में कुल 9 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। इन 9 टेस्ट मैचों में से 5 मैच ड्रॉ रहे और चार मैचों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। यानी मैनचेस्टर में भारत-इंग्लैंड टेस्ट के 78 साल के इतिहास में टीम इंडिया एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है।

किस दिन मैनचेस्टर पहुंचेगी टीम इंडिया?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम इंडिया 18 जुलाई को बेकनहम में एक दिन का ब्रेक लेगी और 19 जुलाई को मैनचेस्टर के लिए रवाना होगी। इसके बाद 20 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड में ट्रेनिंग शुरू होगी। यह मैदान तेज गेंदबाजों को मदद करता है, इसलिए टीम को प्लेइंग इलेवन चुनने में खास रणनीति बनानी होगी।
Read More Here:
एमएस धोनी से ये गुण सीखें शुभमन गिल... टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताने वाले कोच ने दिया 'माही मंत्र'
बुमराह के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल कौन? नाम और काम का हो गया खुलासा