टेस्ट के बाद अब वनडे से भी संन्यास का ऐलान करेंगे विराट कोहली और रोहित शर्मा? इस दिन हो सकता है अधिकारिक ऐलान

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट से रिटायरमेंट ले लिया। जिसके बाद अब फैंस के सामने एक बड़ा सवाल है कि वो ODI फॉर्मेट में कब संन्यास लेंगे?

icon द्वारा Kalpesh Kalal
iconPublished: 13 May 2025, 11:42 AM
iconUpdated: 13 May 2025, 11:44 AM

When will Rohit Sharma and Virat Kohli retire from ODI: वर्ल्ड क्रिकेट ने पिछले कुछ ही दिनों में 2 बड़े दिग्गजों को टेस्ट क्रिकेट से दूर होते देखा है। पहले टीम इंडिया के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कुछ ही दिन पहले अचानक ही इस लंबे फॉर्मेट को छोड़ने का फैसला किया। तो इसके कुछ ही दिन बाद उनके साथी विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट करियर को थाम लिया और इसके साथ ही अब ये दोनों दिग्गज एक साथ टेस्ट क्रिकेट से दूर हो गए हैं।

टी20I और टेस्ट के बाद रोहित-विराट कब कहेंगे ODI को अलविदा

विराट कोहली और रोहित शर्मा ने पिछले ही साल भारतीय क्रिकेट टीम के आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खिताब को अपने नाम करने के बाद ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को एक साथ बाय-बाय कहा था। इसके बाद अब दोनों ने एक सप्ताह के भीतर ही टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया। टी20 इंटरनेशनल और फिर रेड बॉल फॉर्मेट को छोड़ दिया। ऐसे में अब सवाल है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे फॉर्मेट (ODI) से कब अलविदा कहेंगे?

रोहित शर्मा और विराट कोहली खेल सकते हैं 2027 का वनडे वर्ल्ड कप

विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के साथ लगभग एक साथ शुरुआत की थी। जहां रोहित शर्मा ने साल 2007 में वनडे (ODI) में डेब्यू किया तो वहीं इसके अगले ही साल विराट कोहली ने 2008 में वनडे फॉर्मेट का आगाज किया। इसके बाद से दोनों ही लगातार टीम इंडिया को अपनी सेवाएं दे रहे हैं। पिछले करीब 17-18 साल से भारतीय क्रिकेट के लिए खेल रहे रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे क्रिकेट में संन्यास लेने की तस्वीर भी साफ हो चुकी है।

2027 वनडे वर्ल्ड कप के बाद ले लेंगे दोनों दिग्गज संन्यास

टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट से जैसे ही दोनों दिग्गजों ने रिटायरमेंट का ऐलान किया। इसके साथ ही अब उनके वनडे (ODI) में संन्यास की तारीख तय हो चुकी है। दो फॉर्मेट छोड़ने के बाद माना जा रहा है दोनों ही दिग्गज बल्लेबाज अब हर हाल में 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेलना चाहेंगे। दोनों का भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप में जीत का सपना है। अफ्रीका में होने वाले इस वनडे वर्ल्ड कप को खेलने के बाद दोनों ही दिग्गज बल्लेबाज वनडे क्रिकेट (ODI) से भी संन्यास का ऐलान कर अपने इंटरनेशनल करियर को अलविदा कह सकते हैं।

Also Read- भारत ए की टीम से खेल इंग्लैंड के खिलाफ 3-4 शतक लगाने वाले थे विराट कोहली, पूर्व चयनकर्ता ने 1 हफ्ते पहले हुई बातचीत का किया खुलासा

Follow Us Google News