लॉर्ड्स में जब रो पड़े थे सिराज, किंग्स चार्ल्स का क्या था रिएक्शन? शुभमन गिल ने किया खुलासा

Team India Meet Prince Charles III: भारतीय क्रिकेट की महिला और पुरूष टीम ने मंगलवार, 15 जुलाई को प्रिंस चार्ल्स III से मुलाकात की। भारतीय क्रिकेट की दोनों टीमें फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर ही हैं।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 16 Jul 2025, 03:00 PM
iconUpdated: 16 Jul 2025, 11:34 PM

Team India Meet Prince Charles III: भारतीय क्रिकेट की महिला और पुरूष टीमें दोनों इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर हैं। मंगलवार, 15 जुलाई को दोनों टीमों ने किंग चार्ल्स III से लंदन के सेंट जेम्स पैलेस में मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद से टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बड़ा खुलासा किया।

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेला गया तीसरा टेस्ट मुकाबला इंग्लैंड ने 22 रनों से अपने नाम किया लेकिन जिस तरह से टीम इंडिया के गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का विकेट गिरा उसे देखकर किंग चार्ल्स III (Prince Charles III) ने अफसोस जताया।

Image

मोहम्मद सिराज का विकेट

लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की दूसरी पारी का 75वां ओवर शोएब बशीर डालने आए। शोएब बशीर की गेंद को सिराज ने डिफेंस किया। हालांकि, गेंद जमीन पर गिरी और एकदम से विकेट पर जा लगी। सिराज को खुद यकीन नहीं हो रहा था कि वो आउट हो गए। आउट होने के बाद सिराज बेहद निराश नजर आए और पिच पर सिर लटकाकर बैठ गए। थोड़ी ही देर बाद वो रोते नजर आए। जब किंग चार्ल्स III ने भारतीय टीम से मुलाकात की तो उन्होंने सिराज के विकेट पर अफसोस जताया।

प्रिंस चार्ल्स का क्या रहा रिएक्शन?

गिल ने प्रिंस चार्ल्स (Prince Charles III) से मुलाकात के बाद कहा, ‘किंग चार्ल्स III से मिलना शानदार रहा। वो हमसे बड़ी खुशी-खुशी मिले, हमारी अच्छी बातचीत हुई। वो सच में काफी दयालु हैं। किंग चार्ल्स III ने हमसे कहा कि जिस अंदाज में सिराज आउट हुए, वो काफी दुखद था। गेंद लुढ़कती हुई स्टंप्स तक चली गई।’ इस पर गिल ने कहा कि ये मैच ही हमारे लिए अच्छा नहीं था। उम्मीद करते हैं कि बचे हुए दोनों टेस्ट में हम जीत दर्ज करें।'

Image

ये भी पढ़ें- बुमराह के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल कौन? नाम और काम का हो गया खुलासा

लॉर्ड्स टेस्ट का हाल

बात करें लॉर्ड्स टेस्ट की तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और पहली पारी में 387 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया भी पहली पारी में 387 रन ही बना पाई। दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 192 रन बनाकर भारत को जीत के लिए 193 रनों का टारगेट दिया। लेकिन भारतीय टीम इस रन चेज को अचीव नहीं कर पाई और 170 पर ऑलआउट हो गई। भारत ने लॉर्ड्स टेस्ट मुकाबला 22 रनों से गंवा दिया।

Read More: 'मैं ढंग से बात नहीं...', लड़का से लड़की बनी अनाया बांगर का फिर छलका दर्द, VIDEO शेयर कर कही दिल की बात

लॉर्ड्स टेस्ट जीतकर भी अंग्रेजों को लगा 440 वॉल्ट का झटका, ICC ने इस गलती के लिए इंग्लैंड टीम पर ठोका भारी जुर्माना

'अगर LED वाली गिल्लियां होती तो...', सिराज के बोल्ड होने के बाद दिनेश कार्तिक ने कही अजीब बात

Follow Us Google News