/sportsyaari/media/media_files/2025/02/04/zW4OmQRBqOGN1w3fikBG.jpg)
When Shahrukh Khan threw his bat in the air against sunil gavaskar during ipl video getting viral again
IPL: अगले महीने भारत में दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल का 18वां संस्करण आयोजित किया जाएगा। आगामी सीजन को लेकर एक बार फिर फैंस के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर इस लीग से जुड़ा एक पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है। दरअसल वीडियो में केकेआर के मालिक शाहरुख खान सुनिल गावस्कर के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं। इस दौरान बॉलीवुड अभिनेता की जमकर किरकिरी हुई थी। आगे इस आर्टिकल में हम उस वाकये की यादें ताजा करने वाले हैं।
जब IPL में अपनी किरकिरी करवा बैठे थे शाहरुख खान
आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाईट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान आगामी सीजन में अपनी टीम की हौसला अफजाई करते हुए नजर आएंगे। शाहरुख पहले संस्करण से ही ऐसा करते हुए आए हैं। ऐसा कोई सीजन नहीं गुजरा जब किंग खान ने स्टेडियम से कोई मैच न देखा हो। फैंस को इस लीग में शाहरुख खान को करीब से देखने का मौका मिलता है। दिग्गज अभिनेता भी इस दौरान अलग अंदाज में नजर आते हैं, जहां उन्हें मैच के बाद मैदान पर मस्ती करते हुए देखा जाता रहा है।
सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह केकेआर के खिलाड़ियों के अलावा पूर्व भारतीय लेजेंड सुनिल गावस्कर के साथ बैटिंग का लुत्फ उठा रहे हैं। इस वीडियो में गावस्कर शाहरुख को गेंदबाजी करते हैं। वीडियो में साफ सुनाई देता है कि सीनियर एक्टर महान खिलाड़ी से कहते हैं, "गावस्कर साहब उल्टा मारूंगा।"
हालांकि वह गेंद को मिस कर गए और उनका बैट हाथ से छूट दूर जाकर गिरा। इस पूरे वाकये के बाद शाहरुख खान शर्म से पानी-पानी हो ग थेए।
gavaskar saab ulta maarunga and goes on to throw the bat 😭😭pic.twitter.com/AYJ3rczirl
— drama-queen (@priyam1_raj) February 3, 2025
Read More Here: