कई खिलाड़ी ऐसे होते हैं जिनका आईपीएल (IPL) में खेलने का एकमात्र मकसद होता है कि वह टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करें या फिर अपनी खोई हुई जगह को दोबारा से हासिल करें। इस वक्त भी दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग में कई खिलाड़ी अपने आप को साबित करने में लगे हुए हैं

और एक खिलाड़ी ऐसा है जिसके शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी उसे टीम इंडिया से नजरअंदाज किया गया, लेकिन अब आईपीएल (IPL) में अपनी तूफानी गेंदबाजी से इसने मुँहतोड़ जवाब दिया है जिसे गौतम गंभीर हर हाल में अब मौका देंगे।

IPL: मौका नहीं मिलने पर इस खिलाड़ी ने निकाली भडा़स

IPL

हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल 2025 में तहलका मचाने वाले साई किशोर है। उनके खेल को देखकर ऐसा लगता है कि बहुत जल्द ही इस खिलाड़ी का टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू होने वाला है। अभी तक कुल पांच मुकाबले में 28 वर्षीय इस युवा ने 10 विकेट हासिल किए हैं।

इन्होंने अभी तक जितने भी आईपीएल (IPL) मुकाबला खेला हैं, वह सभी गुजरात टाइटंस के लिए ही खेला है जहां कुल 15 मुकाबले में 23 विकेट दर्ज है और 7.02 की अच्छी इकोनामी से उन्होंने गेंदबाजी की है। यही वजह है कि इस खिलाड़ी की प्रतिभा ने अच्छे-अच्छे लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया है।

दोबारा से होगी टीम इंडिया में एंट्री

टीम इंडिया के लिए भी साई किशोर खेल चुके हैं जिन्होंने 2023 में नेपाल के खिलाफ डेब्यू किया और इस साल अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 मैच भी खेला। टीम इंडिया के लिए इस खिलाड़ी ने कुल तीन टी-20 मैच मैं हिस्सा लिया है जिन्होंने इस मैच के दौरान 4 विकेट अपने नाम किया है। ऐसे में कहीं ना कहीं यह स्पष्ट रूप से नजर आ रहा है कि आने वाले समय में जिस तरह से टी-20 फॉर्मेट में युवाओं को मौका दिया जा रहा है, कोच गौतम गंभीर इस खिलाड़ी को भी टीम में शामिल करने के बारे में सोच सकते हैं।

Read Also: "हार्दिक को तमीज नहीं" श्रध्दांजलि के लिए 2 मिनट के मौन में भी बात करते और हंसते नजर आए हार्दिक पंड्या, भड़के फैंस