Table of Contents
Team India's Test playing-11 after Virat-Rohit's retirement: भारतीय क्रिकेट टीम विश्व क्रिकेट की सबसे चर्चित टीमों में से एक हैं। टीम इंडिया (Team India) में पिछले करीब डेढ़ दशक से सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी रहे स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली अब टेस्ट टीम में कभी नजर नहीं आएंगे। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने हाल ही में एक सप्ताह के भीतर ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया और टीम इंडिया में एक बड़ा ही खालीपन ला दिया है।
रोहित-विराट के बिना कैसी होगी Team India की प्लेइंग-11
रोहित शर्मा ने पहले रिटायरमेंट का फैसला किया, तो इसके कुछ ही दिनों के बाद विराट कोहली ने टेस्ट फॉर्मेट से अलविदा कह दिया। अब दोनों ही दिग्गजों के बिना टीम इंडिया (Team India) अगली बार टेस्ट में नजर आएगी। विराट कोहली और रोहित शर्मा भारतीय टीम के दो बड़े आधार स्तंभ थे। उनके जाने के बाद अब बैटिंग यूनिट में खूब कमी खलेगी। लेकिन खेलना तो है ही ऐसे में रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना टीम इंडिया की प्लेइंग-11 कैसी होगी ये सबसे बड़ा सवाल है।
आखिर वो कौन होगा जो रोहित शर्मा की जगह ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालेगा तो किस खिलाड़ी को विराट कोहली की नंबर-4 की जगह मिलेगी। चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-11
केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल कर सकते हैं ओपनिंग
अब भारतीय टीम (Team India) के इंग्लैंड दौरे पर प्लेइंग-11 की बात करें तो यहां पर यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग कॉम्बिनेशन में केएल राहुल को मौका मिलना तय है। केएल राहुल को अब बड़ी जिम्मेदारी मिलने जा रही है। इसके बाद तीसरे स्थान पर कई खिलाड़ी दावेदार होंगे। लेकिन साई सुदर्शन को नंबर-3 के लिए अजमाया जा सकता है। तो वहीं शुभमन गिल नंबर-4 यानी विराट कोहली की तरह जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।
शुभमन गिल संभाल सकते हैं नंबर-4 की जिम्मेदारी
इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत का खेलना तय है। जो पांचवें स्थान पर खेलेंगे। वहीं ऑलराउंडर खिलाड़ी नितीश कुमार रेड्डी छठे नंबर पर जिम्मेदारी निभा सकते हैं। इसके बाद 2 स्पिन ऑलराउंडर होंगे। जहां सातवें स्थान पर रवींद्र जडेजा तो वहीं 8वें स्थान पर वॉशिंगटन सुंदर होंगे। इसके बाद पेस अटैक में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज होंगे। इस तरह से टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग-11 हो सकती है।
इस तरह की हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज