/sportsyaari/media/media_files/kwwpL6b3ZD4Rtcha9ZXV.jpeg)
आईपीएल 2024 का मैच नंबर 59 Chennai Super Kings और Gujarat Titans के बीच खेला गया था और गुजरात ने चेन्नई के खिलाफ 35 रन से जीत दर्ज करी l मुकाबले के बाद गायकवाड़ ने बताया किन दो कारणों की वजह से चेन्नई गुजरात से मुकाबला हारी l साथ में गायकवाड़ ने चेन्नई के अगले मुकाबले के बारे में भी बताया l
गुजरात के दोनों ओपनर शुबमन गिल और साई सुदर्शन ने एक शानदार पारी खेली जहा दोनों ने 210 रन की साझेदारी जोड़ी l शुबमन गिल ने 55 गेंदों में 104 रन बनाए वही सुदर्शन ने 51 गेंदों में 104 रन बनाए l मुकाबले के बाद गायकवाड़ फील्डिंग से नाखुश दिखाई दिए और उनके मुताबिक 10-15 रन उन्होंने ज्यादा दे दिए l
मैच के बाद गायकवाड़ ने कहा, "फील्डिंग ने हमें थोड़ा निराश किया। मुझे लगता है कि हमने 10-15 रन ज्यादा दे दिए। हमने चीजों का अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन उन्होंने कुछ बहुत अच्छे शॉट खेले। जब बल्लेबाज इतना अच्छा खेल रहे हों और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हों, तो आप उन्हें नियंत्रित नहीं कर सकते।" हमारा अगला मैच चेन्नई में है, जो कठिन है, हमें उसमें अच्छा प्रदर्शन करना होगा।"
चेन्नई को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए अगला मुकाबला जो राजस्थान के खिलाफ है वो जीतना होगा वरना चेन्नई के प्लेऑफ में जाने के अवसर काफी मुश्किल हो जाएंगे l
कल के मुकाबले की बात करे तो गुजरात ने चेन्नई को 231 रन का लक्ष्य दिया था l चेन्नई के ओपनर चेन्नई को अच्छी शुरुवात देने में नाकामियाब रहे और चेन्नई केवल 196 रन ही बना पाई l डेरिल मिशेल ने चेन्नई की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए, उन्होंने 34 गेंदों में 63 रन बनाए l चेन्नई पॉइंट्स टेबल में अभी भी चौथे स्थान पर है वही गुजरात अब 8वे स्थान पर आ चुकी है l
Read more here:
IPL POINTS TABLE: GT का बड़ा उलटफेर, CSK की हार से बदल गया खेल
IRE vs PAK: आयरलैंड की पाकिस्तान पर 5 विकेट से ऐतिहासिक जीत
GT vs CSK: CSK के लिए मुश्किल हुई प्लेऑफ की राह, GT ने 35 रन से हराया
Shubman Gill का Selectors को करारा जवाब, T20 टीम में क्यों नहीं लिया?