What Rahul Dravid Write During IPL 2025: राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) आईपीएल 2025 (IPL 2025) में राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच के रूप में नजर आए। टीम इंडिया से कोचिंग का कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद द्रविड़ ने राजस्थान की जिम्मेदारी संभाली। सीजन में मैच के दौरान द्रविड़ को एक कॉपी में कुछ लिखते हुए देखा गया। अब खुद द्रविड़ ने बताया कि वह क्या लिखते थे।

Rahul Dravid ने राज से उठाया पर्दा

स्टार स्पोर्ट्स के बात करते हुए द्रविड़ ने बताया कि वह अपने तरीके से स्कोर लिखते हैं। वह अपने तरीके से लिखे गए स्कोर को ज्यादा आसानी से समझ पाते हैं, स्कोरबोर्ड के मुकाबले।

द्रविड़ ने कहा, "दोनों टी20 और वनडे को स्कोर करने का मेरा एक खास तरीका है। मेरा खास तरीका मुझे बाद में रिव्यू करने में मदद करता है। मैं स्कोरकार्ड देख सकता हूं लेकिन मैं इसे एक खास तरीके से स्कोर करता हूं जिससे मुझे स्कोरकार्ड देखे बगैर रिव्यू करने में सहजता और आसानी होती है। कभी-कभी मैच के बाद आप अपने कमरे में बैठे होते हैं और आप सोचना चाहते हैं कि उस ओवर या उस खास फेज में क्या हुआ था।"

नॉर्मल स्कोरबोर्ड से अलग है तरीका (Rahul Dravid)

द्रविड़ ने आगे कहा, "मेरा खास फॉर्मेट है, जो साधारण स्कोरकार्ड से अलग है। यह मेरे लिए गेम को समझने और रिव्यू करने में सुविधा देता है। यह बहुत जटिल या रॉकेट साइंस नहीं है। मैं कोई महान सच नहीं लिख रहा हूं।"

राजस्थान हुई एलिमिनेट

गौरतलब है कि संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स सीजन से एमिलिनेट हो चुकी है। टीम ने अपने 14 लीग मैच भी खेल लिए हैं। टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा। 14 मैचों में राजस्थान को सिर्फ 4 में जीत मिली। बाकी 10 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा। टीम ने पिछले सीजन प्लेऑफ में जगह पक्क की थी।

Read more:

टीम इंडिया के इन 3 युवा खिलाड़ियों का करियर खा गए Virat Kohli, अब वनडे से संन्यास लेने के बाद ही मिलेगा मौका