Rajasthan Royals Documentary: राजस्थान रॉयल्स की तरफ से 13 मार्च, गुरुवार एक खास डॉक्यूमेंट्री रिलीज की गई।
What It Takes To Win: The Royals Story: राजस्थान रॉयल्स ने लॉन्च की स्पेशल डॉक्यूमेंट्री सीरीज, जानें कब, कहां और कैसे देखें

Rajasthan Royals Documentary What It Takes To Win The Royals Story: आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले राजस्थान रॉयल्स ने एक स्पेशल डॉक्यूमेंट्री सीरीज लॉन्च कर दी है। रॉयल्स टीम ने इस डॉक्यूमेंट्री का नाम 'व्हाट इट टेक्स टू विन: द रॉयल्स स्टोरी' रखा है। इस डॉक्यूमेंट्री को 13 मार्च, 2025 को रिलीज किया जाएगा। सीरीज का प्रीमियर राजस्थान रॉयल्स की वेबसाइट और एप के जरिए होगा।
ऑक्शन को लेकर की बात (Rajasthan Royals)
राजस्थान के जरिए जारी की गई एक प्रेस रिलीज में बताया गया कि सीरीज में ऑक्शन रूम के बारे में भी बताया गया है। बताया गया कि कैसे मैदान पर पहुंचने से पहले ऑक्शन टेबल अहम किरदार अदा करता है।
डॉक्यूमेंट्री को लेकर क्या बोले CEO जेक लश मैकक्रम?
डॉक्यूमेंट्री का लॉन्च को लेकर सीईओ जेक लश मैकक्रम ने कहा, "एक बड़े ऑक्शन में फैसलों का आईपीएल फ्रेंचाइजी के अगले तीन सालों तक प्रभाव पड़ता है। फैंस टीम को मैदान पर उतरते हुए देखते हैं, लेकिन शायद ही उन्हें कभी इस हाई प्रेशर वाले फैसलों के पीछे की तैयारी देखने को मिलती है।"
उन्होंने आगे कहा, "हम अपने फैंस को फ्रेचाइजी के हर क्षेत्र में संभव कार्रवाई के करीब लाना चाहते हैं। यह डॉक्यूमेंट्री फैंस को उस जुनून, सटीकता और दबाव पर एक खास नजर देती है जो एक गेंद फेंकने से पहले रॉयल्स को आकार देता है।"

इस डॉक्यूमेंट्री में दिखाया जाएगा कि कैसे मैच से पहले छोटे से लेकर बड़े फैसले लिए जाते हैं। तमाम ऐसी चीजें डॉक्यूमेंट्री में नजर आएंगी, जो फैंस टीवी स्क्रीन या स्टैंड्स से नहीं देख पाते हैं। इस सीरीज में बताया गया कि कैसे एक टीम बनाई जाती है। एक टीम बनाने के पीछे पूरी कहानी क्या होती है।

फैंस कहां और कैसे देख सकेंगे डॉक्यूमेंट्री
गौरतलब है कि फैंस डॉक्यूमेंट्री को 'रॉयल्स नेशन' पर देख सकेंगे। 'रॉयल्स नेशन' राजस्थान रॉयल्स के डिटिजल चैनलों के लिए एक आधिकारिक लॉगिन और साइन-अप प्लेटफॉर्म है। इससे सदस्यों को खास फायदे मिलते हैं। टीम की आधिकारिक मर्चेंडाइज पर 5% फीसद की छूट, सदस्यता योजनाओं पर 10% की छूट, प्रशिक्षण, टीम की तैयारी और बाकी पहले कभी नहीं देखे गए फुटेज सहित पर्दे के पीछे खास चीजें मिलती हैं।
Read more:
इंग्लैंड का फ्यूचर कप्तान 2 साल के लिए IPL से बैन, BCCI ने कड़ा एक्शन लेकर चौंकाया