/sportsyaari/media/media_files/2025/02/04/CWerSJo7oM3sQe4kemr6.jpg)
What is the Deadline For Teams to Make Changes Champions Trophy Squads
What is the Deadline For Teams to Make Changes Champions Trophy Squads: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विश्व की आठ सर्वश्रेष्ठ टीमें भाग लेने वाली हैं और सभी देश अपने-अपने स्क्वाड का एलान कर चुके हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होगी और सभी टीमें चैंपियनों का चैंपियन बनने के इरादे से मैदान में उतरेंगी। वैसे तो सभी टीम सामने आ चुकी हैं, लेकिन सवाल है कि क्या अब भी टीमें अपने-अपने स्क्वाड में बदलाव कर सकती हैं?
What is the Deadline For Teams to Make Changes Champions Trophy Squads
चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होगी, लेकिन सभी टीमों के पास मौका होगा कि वे टूर्नामेंट शुरू होने से एक सप्ताह पहले तक अपनी-अपनी टीम में बदलाव कर सकती हैं। दरअसल ICC ने 11 फरवरी तक की डेडलाइन सेट की हुई है और सभी टीम इसी तारीख तक अपने-अपने स्क्वाड में जरूरी बदलाव कर सकती हैं।
खासतौर पर भारतीय टीम पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं क्योंकि जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी में तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। बुमराह को लेकर हालिया अपडेट सामने आया है कि वो इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में कोई मैच नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में उनके चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने पर संशय बना हुआ है। भारत के पास 11 फरवरी तक का मौका है, तब तक बुमराह फिट हो जाते हैं तो ही उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया जाएगा।
पाकिस्तान टीम ने देरी से अपनी टीम की घोषणा की थी क्योंकि युवा बल्लेबाज सैम अय्यूब चोटिल हो गए थे। उनके फिट ना होने के कारण फखर जमान की टीम में वापसी हुई है। अगर सैम अय्यूब 11 फरवरी तक फिट हो जाते हैं, पाकिस्तान भी उन्हें अपने स्क्वाड में शामिल कर सकती है। ऐसे ही अन्य टीम भी अपने-अपने स्क्वाड में बदलाव कर सकती हैं।
Read More Here:
कौन होगा आईपीएल 2025 में Royal Challengers Bengaluru का कप्तान, टीम के मालिक ने किया बड़ा खुलासा!
Jasprit Bumrah हो गए टीम इंडिया से बाहर, Champions Trophy से पहले टूटा भारतीय फैंस का दिल
Champions Trophy के लिए बदलेगी टीम इंडिया, इस प्लेयर की जगह लेंगे Varun Chakravarthy
लखनऊ सुपर जायन्ट्स के मालिक Sanjiv Goenka ने अब इंग्लैंड में भी खरीदी टीम, देखें रिपोर्ट!