IPL 2025 One Match Cost in Rupees: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (Indian Premier League 18) में कुल 10 टीम भाग लेंगी, जिनके बीच कुल 74 मैच खेले जाने हैं। यह टूर्नामेंट करीब 2 महीनों तक चलेगा और फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। पूरे टूर्नामेंट के जरिए BCCI हजारों करोड़ों रुपयों की कमाई करता है, लेकिन लोग यह नहीं जानते होंगे कि एक IPL मैच के आयोजन में आखिर कितना खर्चा आता है? यहां आपको इस्क पूरी जानकारी मिलेगी।

एक IPL मैच का आयोजन और उसमें खर्चा कितना आता है?

आईपीएल 2025 के मैच कुल 13 मैदानों पर खेले जाएंगे। सबसे पहले स्टेडियम को हायर करने का काम किया जाता है, जिसकी कीमत 50 लाख-1करोड़ रुपये के बीच हो सकती है। यह रकम स्टेडियम मैनेजमेंट को BCCI को चुकानी होती है। स्टेडियम को हायर करने की कीमत क्या होगी, यह अलग-अलग शहरों पर निर्भर करता है।

दूसरा पॉइंट है खिलाड़ियों की तंख्वाह। मान लिया जाए कि आईपीएल सीजन में खिलाड़ियों की औसतन सैलरी 8 करोड़ रुपये है, इस हिसाब से उसे एक मैच खेलने के 57 लाख रुपये मिलेंगे। एक मैच में 22 खिलाड़ी खेल रहे होते हैं, ऐसे में एक मैच में केवल खिलाड़ियों की सैलरी ही 13.5 करोड़ रुपये तक चली जाती है।

इसके अलावा अंपायर, कोच, कोचिंग स्टाफ समेत पूरे स्टाफ की तंख्वाह मिलाकर करीब 14 लाख रुपये तक पहुंच जाती है। वहीं ट्रेवल करने और अन्य जरूरी चीजों पर भी करीब 7 लाख रुपये तक का खर्चा होता है। पैसे खर्च होने का सिलसिला यहीं समाप्त नहीं हो जाता क्योंकि खिलाड़ियों की सिक्योरिटी पर भी 5 लाख रुपये का खर्चा आ जाता है। इन सभी आंकड़ों को मिलाकर देखा जाए तो एक IPL मैच के आयोजन में करीब 15 करोड़ रुपये तक का खर्चा आ जाता है।

IPL की ब्रांड वैल्यू कितनी है?

इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट लीगों में से एक है। 17 सीजनों के संपन्न होने केबाद आईपीएल की ब्रांड वैल्यू करीब 12 बिलियन डॉलर आंकी गई है। इसे भारतीय मुद्रा में तब्दील करें तो यह ब्रांड वैल्यू एक लाख करोड़ भारतीय रुपयों से भी ऊपर जा चुकी है।

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।