IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन 11 जुलाई को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर एक अलग ही नजारा देखने को मिला। जहां शुभमन गिल (Shubman Gill) और जसप्रीत बुमराह की जर्सी पर लाल दिल बना हुआ दिखाई दिया।
आपने देखा क्या... शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह की जर्सी पर बना हुआ है दिल, क्या है वजह?

What's Red day at Lord's: एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का तीसरा मैच दोनों टीमों के लिए बेहद खास है। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 10 जुलाई से लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच का दूसरा दिन काफी अलग रहा। जहां भारतीय कप्तान शुभमन गिल और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जर्सी के कॉलर पर लाल दिल का निशान देखा गया। इसे लेकर चर्चा तेज हो गई है।
दरअसल, लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर एक अलग ही नजारा देखने को मिला। मैदान से लेकर स्टैंड्स तक, हर जगह लाल रंग ही छाया था। भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीमों के खिलाड़ी लाल टोपी में नजर आए, उनकी जर्सी पर नाम भी लाल रंग के थे। तो जानिए इसके पीछे क्या वजह थी।
दूसरे दिन लॉर्ड्स में क्यों छाया रहा लाल रंग?
लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान, 11 जुलाई को पूरा स्टेडियम लाल रंग में रंगा हुआ था। यह सिर्फ फैशन या टीम के रंग का रंग नहीं था, बल्कि रूथ स्ट्रॉस फाउंडेशन के प्रति एक बेहद खास और मानवीय पहल के तहत श्रद्धांजलि देने का एक भावनात्मक तरीका था।
Wow, what a way to start the day! 🙌
— Ruth Strauss Foundation (@RuthStraussFdn) July 11, 2025
An outstanding amount of people going #RedForRuth, with a touching opening ceremony.
Stay up-to-date with us @cricketdistrict as we continue to takeover RSF channels.#Cricket #EnglandCricket #ENGvIND #CricketDistrictTakeover pic.twitter.com/sqhs72UT7q
'रेड फॉर रूथ' इंग्लैंड के पूर्व कप्तान सर एंड्रयू स्ट्रॉस की दिवंगत पत्नी रूथ की स्मृति में हर साल आयोजित की जाने वाली एक विशेष पहल है। रूथ का कैंसर के कारण निधन हो गया था। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य उन परिवारों की मदद करना है जो माता-पिता में से किसी एक को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी या स्थिति का सामना कर रहे हैं। यह पहल न केवल आर्थिक सहायता प्रदान करती है, बल्कि पीड़ितों के साथ मानसिक और भावनात्मक रूप से भी खड़ी होती है।
लाल टोपी पहने दिखे खिलाड़ी
इस साल ‘रेड फॉर रूथ’ का यह सातवां एडिशन है और अब यह इंग्लिश समर क्रिकेट का एक अहम हिस्सा बन चुका है। खिलाड़ियों ने लाल रंग की कैप पहनी, जर्सी पर नाम लाल रंग में छपे थे और कुछ की जर्सियों पर दिल का चिन्ह बना हुआ था, जो इस मिशन के प्रति समर्थन का प्रतीक था। मैच शुरू होने से पहले एक विशेष समारोह भी आयोजित किया गया, जिसमें रूथ को श्रद्धांजलि दी गई।
A magnificent sight for a special cause ❤️#RedForRuth pic.twitter.com/ngIBU1IUf2
— PCA (@PCA) July 11, 2025
लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के बाहर जमीनी स्तर पर वालंटियर्स ने #RedForRuth बकेट हैट बेचे और दान देने वालों को रूथ रोज दिए। इस अभियान ने अब तक 3,500 से ज्यादा परिवारों की मदद की है और 1,000 से ज्यादा कैंसर देखभाल विशेषज्ञों को प्रशिक्षित किया है।
Read More Here:
मैदान पर 'एंग्री यंग मैन' बने कप्तान शुभमन गिल, अंपायर से भिड़े, फिर से गेंद को लेकर हुआ बवाल