इंग्लैंड के जमीन पर चमका आकाश, लॉर्ड्स टेस्ट में Akash Deep ने दी बड़ी कुर्बानी; क्या है नाइटवॉचमैन का काम?

Akash Deep: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेला जा रहा टेस्ट मैच हर दिन बेहद रोमांचक होता जा रहा है। लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन खेल खत्म होने से पहले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने टीम के लिए नाइट वॉचमैन का काम किया।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 14 Jul 2025, 02:09 PM
iconUpdated: 14 Jul 2025, 02:22 PM

Akash Deep in Lord's Test: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेला जा रहा टेस्ट मुकाबला बेहद रोमांचक मोड़ पर आ चुका है। लॉर्ड्स टेस्ट के आखिरी दिन टीम इंडिया को जीत के लिए 135 रनों की जरूरत है तो वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड को महज 6 विकेट की।

चौथे दिन का खेल कत्म होने तक टीम इंडिया ने 58 रन के अंदर 4 विकेट गंवा दिए, जिसमें से टीम इंडिया के तीन टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज (यशस्वी जायसवाल, करुण नायर और शुभमन गिल) रहे। चौथा विकेट आकाश दीप का रहा। अब आप सोच रहे होंगे कि आकाश दीप तो गेंदबाज हैं वो इतनी ऊपर बल्लेबाजी करने कैसे आ गए? दरअसल शुरूआती झटकों के बाद टीम ने चौथे दिन के स्टंप्स से पहले नाइट वॉचमैन के रूप में आकाश दीप को मैदान पर भेजा।

क्या है नाइट वॉचमैन का काम?

टेस्ट क्रिकेट में 'नाइटवॉचमैन' का इस्तेमाल बल्लेबाजी टीम करती है। वो लोअर ऑर्डर के किसी भी खिलाड़ी को बतौर बल्लेबाज भेज सकती है। इस खिलाड़ी को मुख्यतः स्टंप्स के पहले जब खेल खत्म होने वाला होता है तब बल्लेबाजी के लिए भेजा जाता है, खासकर जब टीम कमजोर स्थिति में हो। जिसका मुख्य उद्देश्य, दिन का खेल समाप्त होने तक विकेट पर टिके रहना होता है या विकेट बचाना होता है ताकि अगले दिन टीम नए खिलाड़ियों के साथ गेम की शुरुआत कर सके।

आकाश का सितारा बने 'दीप'

इंग्लैंड ने चौथे दिन जब टीम इंडिया को जीत के लिए 193 रनों का टारगेट दिया और भारत ने आखिरी सेशन में 3 अहम विकेट गंवा दिए तो आकाश दीप बतौर नाइट वॉचमैन के रूप में उतरे। उन्होंने अपने काम को बखूबी निभाया। नाइटवॉचमैन का काम ही होता अपना विकेट दांव पर लगाकर मेन बैटर का विकेट बचाना। वह मेन बैटर के लिए शील्ड का काम करता है। उसके विकेट की कीमत नहीं होती।

KL Rahul cops fans' fury for giving strike to Akash Deep in last over of Day 4: 'Do they know what nightwatchman means' | Cricket

आकाश दीप ने दी कुर्बानी

आकाश दीप 11 गेंदों में 1 रन बनाकर आउट हुए पर उन्होंने केएल राहुल को विकेट नहीं गिरने दिया। गिल के आउट होने के बाद 16 गेंदों का खेल बचा था। इस दौरान राहुल ने केवल 5 गेंदें खेली बाकी 11 गेंदों का आकाश दीप ने डटकर सामना किया। आकाश दीप ने केएल राहुल के साथ-साथ ऋषभ पंत को भी बचाया और अपने विकेट की कुर्बानी दे डाली।

ये भी पढ़ें- Mohammed Siraj: DSP सिराज बैन या मिली सजा? ICC ने लिया कड़ा एक्शन, लॉर्ड्स टेस्ट में की थी ये हरकत

Follow Us Google News