आईपीएल 2025 में शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) का प्रदर्शन बेहद ही दमदार है जो इस वक्त टेबल टॉपर बनी हुई है और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। इस बीच देखा जाए तो टीम के कप्तान शुभमन गिल ने एक बहुत बड़े राज से पर्दा उठाया है और बताया है कि आखिर इस लीग में उनकी टीम (Gujrat Titans) ऐसा क्या करती है जो बाकी टीमों से काफी ज्यादा अलग है, जिस कारण टीम का यह परफॉर्मेंस है और टीम ने इस सीजन प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है।

इस कारण बाकी टीमों से अलग है Gujrat Titans

Gujrat Titans

अगर गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) की ऐसी कोई चीज है जो उसे बाकी टीमों से अलग बनाती है तो वह उनकी साझेदारी है। खुद इस बारे में शुभमन गिल ने खुलासा किया है कि विपक्ष को मात देने का कौशल ही साईं सुदर्शन के साथ उनकी बल्लेबाजी साझेदारी को इतना ज्यादा प्रभावी बनाता है। स्थिति को पढ़ना और स्थिति का आकलन करना ही है जिसकी वजह से उनकी टीम इस वक्त इतनी सफल हुई है। आपको बता दे कि सलामी जोड़ी के रूप में साईं सुदर्शन और शुभमन गिल ने ने 76.27 की औसत से 839 रन बनाए हैं जिसमें सात अर्धशतक से अधिक की साझेदारी शामिल है और तीन बार ऐसा हुआ है

जब उन्होंने 100 के आंकड़े को पार किया है। शुभ्मन गिल ने भी यह बात माना है कि वह जिस तरह साई सुदर्शन के साथ बल्लेबाजी करते हैं वह बिल्कुल एक जैसा नहीं है लेकिन बाय-दाएं संयोजन से मदद मिलती है। दिल्ली कैपिटल्स को हाल ही में अरुण जेटली स्टेडियम में इस जोडीं ने 205 रन के नाबाद साझेदारी कर 10 विकेट से रौंदने का काम किया।

शुभ्मन गिल ने खोले राज

जिओ हॉटस्टार के एक शो में बातचीत करते हुए शुभमन गिल ने इस राज से भी पर्दा हटाया कि गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) के लिए उनकी बल्लेबाजी शैली एक जैसी नहीं है, जो बाय और दाएं का संयोजन है वह गेंदबाज को परेशान करने में काफी काम आता है। गिल ने कहा हम विकेट के बीच तेजी से दौड़ते हैं और गेंदबाजों को धोखा देना हमें पसंद है। जब से टी-20 फॉर्मेट में इंपैक्ट प्लेयर का रूल आया है उसके बाद खेल को समझदारी से खेलने का हुनर थोड़ा कम हो गया है लेकिन उनकी टीम इस मामले में भी सबसे आगे हैं।

अच्छी विकेट पर बड़े शॉट लगाना आसान होता है लेकिन असली कमाल पिच को पढ़ना, सही समय पर सही शॉट खेलने और लगातार अच्छा स्कोर बनाना है, यही सारी चीज हैं जो उनकी और साइन सुदर्शन की जोड़ी को खास बनाती है, क्योंकि वह खेल को समझते हैं और उसी के अनुसार रणनीति बनाते हैं जो उनकी जीत का सबसे बड़ा राज है।

Read Also: सॉरी, आपकी तरह मैं भी... IPL 2025 से बाहर होते ही पार्थ जिंदल ने दिल्ली कैपिटल्स के फैंस से आधी रात को मांगी माफी