एक ही महीने में वेस्टइंडीज को लगे 3 बड़े झटके, स्टार खिलाड़ियों के संन्यास और खराब प्रदर्शन ने बढ़ाई चिंता

West Indies Cricket: एक समय दुनिया की सबसे खतरनाक टीम मानी जाने वाली वेस्ट इंडीज के लिए पिछला एक महीना बेहद खराब रहा है। एक ओर जहां स्टार खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं, वहीं टीम का प्रदर्शन भी लगातार गिरता जा रहा है।

iconPublished: 17 Jul 2025, 08:41 PM
iconUpdated: 17 Jul 2025, 11:34 PM

West Indies Cricket in last one month: वेस्टइंडीज को कभी दुनिया की सबसे डरावनी और ग्लैमरस क्रिकेट टीम कहा जाता था। हालांकि, टीम आज सबसे कमजोर दौर से गुजर रही है। एक समय था जब कैरेबियाई खिलाडियों के मैदान पर उतरते ही विपक्षी टीमों की धड़कनें बढ़ जाती थीं। लेकिन अब न नतीजे आ रहे हैं, न खिलाड़ी टिक रहे हैं।

बीते एक महीने में वेस्टइंडीज क्रिकेट की हालात इतनी बिगड़ गई है कि मानो पूरी टीम ही बिखरती नजर आ रही है। एक तरफ जहां स्टार खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह रहे हैं, वहीं दूसरी ओर मैदान पर टीम के शर्मनाक प्रदर्शन ने प्रशंसकों को भी निराश कर दिया है। आइए जानते हैं, पिछले एक महीने में वेस्टइंडीज क्रिकेट को किन-किन झटकों का सामना करना पड़ा।

निकोलस पूरन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

टीम के स्टाइलिश और युवा बल्लेबाज निकोलस पूरन ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 103 टी20I और 61 वनडे मुकाबले खेले थे। उनकी रिटायरमेंट ने वेस्टइंडीज क्रिकेट फैंस को चौंका दिया, क्योंकि वे अभी मात्र 29 साल के है और दुनिया के सबसे ताबड़तोड़ और खतरनाक बल्लेबाजों में गिने जाते है।

Nicholas Pooran Named New West Indies Limited Overs Captain ...

टेस्ट क्रिकेट में शर्मनाक रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट मैच के दौरान वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्ट इंडीज मात्र 27 रनों पर सिमट गई। ये वेस्ट इंडीज के टेस्ट इतिहास का सबसे न्यूनतम स्कोर था।

Roston Chase was one of seven West Indies batters to be dismissed for a duck, West Indies vs Australia, 3rd Test, Kingston, Day 3, July 14, 2025

आंद्रे रसल के रूप में भी लगा बड़ा झटका

टीम के धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल भी अगले हफ्ते इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने जा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टी20 मुकाबले खेलने के बाद वे अलविदा कह देंगे। रसेल का यह फैसला चौंकाने वाला नहीं है क्योंकि वह बीते कुछ सालों से वेस्टइंडीज के लिए नियमित रूप से नहीं खेल रहे थे। हालांकि, वेस्ट इंडीज क्रिकेट के लिए ये एक और बड़ा झटका है।

Read More Here:

बुमराह के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल कौन? नाम और काम का हो गया खुलासा

हाय रे किस्मत! लॉर्ड्स में हुआ 'धोखा' कभी नहीं भूल पाएंगे सिराज, हार के बाद DSP Siraj रोक नहीं पाए आंसू, VIDEO

ICC Ranking, Virat Kohli: विराट कोहली ने 13 महीने पहले खेला था T20I मैच, लेकिन रैंकिंग में सबको पछाड़ बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

India vs England Test: मैनचेस्टर में 'आर या पार' की लड़ाई, टीम इंडिया की प्लेइंग XI से सिराज और बुमराह होंगे बाहर?

Follow Us Google News