वेस्टइंडीज क्रिकेटर पर लगे रेप और यौन उत्पीड़न के आरोपों पर कोच डैरन सैमी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- हम सभी जानते हैं कि...

West Indies Coach Daren Sammy: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के हेड कोच डैरन सैमी ने खिलाड़ी पर लगे रेप और यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर बात की। सैमी ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि मीडिया में क्या चल रहा है।

iconPublished: 02 Jul 2025, 01:17 PM
iconUpdated: 02 Jul 2025, 01:22 PM

Daren Sammy On Rape And Sexual Assault Allegations Against Player: वेस्टइंडीज टीम इन दिनों घरेलू सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट 03 जुलाई, गुरुवार से शुरू होगा। इसी बीच टीम के एक खिलाड़ी पर 11 महिलाओं के जरिए रेप और यौन उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोप लगने की खबर सामने आई थी। अब इस मामले में टीम के हेड कोच डैरन सैमी ने चुप्पी तोड़ी है।

रिपोर्ट्स में बताया गया था कि वेस्टइंडीज क्रिकेटर पर 11 महिलाओं ने संगीन आरोप लगाए, जिसमें एक महिला किशोरावस्था की भी थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोच सैमी ने इस मामले पर बात करते हुए कहा कि उन्हें पता कि मीडिया में क्या चल रहा है। इसके अलावा सैमी कहा कि उन्हें न्याय में यकीन है।

डैरन सैमी ने तोड़ी चुप्पी

कोच डैरन सैमी ने कहा, "एक चीज हम कह सकते हैं कि हम न्याय में यकीन करते हैं। हम एक ऐसी कम्यूनिटी हैं जो मानते हैं कि न्याय जरूर मिलना चाहिए। हालांकि एक प्रोसेस है। हम यह सुनिश्चित करने के लिए हर तरीके से सपोर्ट करना जारी रखेंगे कि सही प्रोसेस और सही प्रणाली का पालन किया जाए। एक क्रिकेट बोर्ड और हेड कोच के रूप में मेरे लिए, मैं सभी के लिए न्याय चाहता हूं।"

नहीं बताई गई पहचान

हालांकि गौर करने वाली बात यह रही है कि सैमी ने अपनी बातचीत में किसी भी खिलाड़ी की पहचान का खुलासा नहीं किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शमार जोसेफ पर यह आरोप लगे हैं।

खिलाड़ियों का मेंटल स्पेस जरूरी

सैमी ने कहा, "हम सभी जानते हैं कि मीडिया में क्या चल रहा है। मैं अपने खिलाड़ियों के बहुत करीब हूं। मैंने उनसे बात की, ताकि उनका मेंटल स्पेस अच्छा रहे।"

क्या वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड करेगा अपनी जांच पड़ताल?

कॉन्फ्रेंस में सैमी से पूछा गया कि क्या वेस्टइंडीज इस मामले में अपनी जांच पड़ताल करेगा? सैमी ने इस सवाल का जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा, "मैं इसका जवाब नहीं दे सकता। मुझे उम्मीद है कि वे हर संभव प्रयास कर रहे हैं, जैसा की मैंने कहा सही प्रोसेस को फॉलो किया जाए।"

Read more: ईशान किशन के दोहरे शतक से शिखर धवन के करियर खत्म होने का क्या संबंध? गब्बर ने खुद किया खुलासा

Follow Us Google News