WI vs AUS 2nd Test: सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट की पहली पारी में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को अपने सामने ज्यादा टिकने नहीं दिया।
भारत-इंग्लैंड के दूसरे टेस्ट में व्यस्त रह गए आप, उधर वेस्टइंडीज ने फिर बजा दिया ऑस्ट्रेलिया का बैंड

WI vs AUS 2nd Test At Grenada: इन दिनों टेस्ट क्रिकेट का रोमांच चरम पर है। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन में जारी है। ज्यादातर क्रिकेट फैंस इसी मुकाबले पर अपना ध्यान केंद्रित किए हुए हैं। लेकिन इसी बीच एक बार फिर वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया का बैंड बजा दिया।
वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 03 जुलाई से ग्रेनेडा में खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने अच्छी तरह से खबर ली और दिन समाप्त होने तक कंगारुओं की पारी भी समाप्त कर दी।
पहले ही दिन ऑस्ट्रेलिया को किया ऑलआउट
बता दें कि मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए ज्यादा ठीक साबित होता नहीं दिख रहा है। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम 286 रनों पर ही सिमट गई। इस दौरान टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 63 रन स्कोर किए। इसके अलावा ब्यू वेबस्टर ने 60 रनों की पारी खेली।

इस पारी में वेस्टइंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। इसके अलावा जायडेन सील्स ने 2 विकेट अपने नाम किए। बाकी शमार जोसेफ, एंडरसन फिलिप और जस्टिन ग्रीव्स ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।
Spent the day in the field but tomorrow, we’ll have a bat & bring the energy! 🔋 🏏#WIvAUS | #FullAhEnergy pic.twitter.com/9BwGRwPsUy
— Windies Cricket (@windiescricket) July 3, 2025
पहला टेस्ट गंवा चुकी है वेस्टइंडीज
गौरतलब है कि बारबाडोस में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में मेजबान वेस्टइंडीज को 159 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। अब वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट में जीत हासिल कर सीरीज को किसी भी हार में बराबरी पर लाना चाहेगी। फिलहाल दूसरे टेस्ट का एक ही दिन गुजरा है, जिसमें मेजबान वेस्टइंडीज का दबदबा देखने को मिला। अब देखना दिलचस्प होगा कि बाकी बचे हुए दिनों में मुकाबला किस तरफ करवट लेता है।