"हम मैदान पर सो रहे थे, मैच वहीं हार गए थे...." पंजाब किंग्स से मिली हार के बाद CSK के कोच स्टीफन फ्लेमिंग का फूटा गुस्सा, इन्हें ठहराया हार का जिम्मेदार

आईपीएल 2025 में बुरे दौड़ से गुजर रही चेन्नई सुपर किंग (CSK) जब पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबला खेलने उतरी तो इसमें टीम को 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा। यह टीम की इस सीजन की लगातार चौथी हार थी जहां इस हार के बाद चेन्नई के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग टीम के खिलाड़ियों पर भड़क उठे और उन्होंने बताया कि आखिर हम मैच में कहां पीछे रह गए जिस कारण टीम को बुरी तरह शिकस्त झेलनी पड़ी।

हार के बाद CSK कोच का फूटा गुस्सा

पंजाब किंग से 18 रन से मिली हार के बाद सीएसके (CSK) के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने प्रेस कांफ्रेंस के बाद बताया कि यह अब तक का निराशाजनक सीजन रहा है। कैचिंग खराब रही है लेकिन आज रात दोनों तरफ से यह खराब रही। उन्होंने यह भी माना कि उनके खिलाड़ियों ने इस मैच में खराब फील्डिंग की सकारात्मक बात यह है कि हमने थोड़ी बेहतर बल्लेबाजी की। हमारे पास शिर्ष क्रम से कुछ दमदार प्रदर्शन था जिसमें थोड़ी कमी थी, इसलिए हम लक्ष्य का पीछा करने में असफल रहे। कोच का मानना है कि अगर आप आईपीएल जीतने जा रहे हैं तो आपको अपने शिर्ष तीन-चार बल्लेबाजों से ज्यादातर रन बनाने होंगे। इसके अलावा कई चीजे हैं जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। दरअसल प्रियांशु आर्य के शतक के बदौलत टीम ने 218 रन जरूर बनाएं लेकिन इसे बनाने में टीम की हालत खस्ता हो गई।

इन खिलाड़ियों को बताया हार का जिम्मेदार

पंजाब किंग्स के खिलाफ कोच ने बताया कि जब हम बल्ले और मैदान दोनों में महत्वपूर्ण क्षणों का फायदा उठाने में असफल रहे तो वहीं पर हम यह मुकाबला हार गए। कई बार दबाव में सटीकता की कमी थी। लाइट के साथ कुछ दिक्कत थी, पता नहीं लेकिन फील्डिंग चिंता का विषय था। आपको बता दे कि पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए थे, जहां चेन्नई सुपर किंग (CSK) की टीम 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर केवल 201 रन बना पाई और यह मुकाबला पंजाब किंग्स के पक्ष में चला गया। आपको बता दे कि पावर प्ले में जब टीम ने 59 रन बना लिए थे तो ऐसा लग रहा था कि धीरे-धीरे टीम जीत की ओर आगे बढ़ रही है लेकिन 7 से 15 ओवर में दो विकेट खोकर इसके बाद लगातार विकेट का पतन होता गया और चेन्नई की टीम धीरे-धीरे इस मुकाबले में पिछड़ती चली गई।