कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को अपना अगला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन में खेलना है जो प्लेऑफ के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होगा। यही वजह है कि केकेआर के मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित ने अपने खिलाड़ियों से अपने काम पर ध्यान केंद्रित करने को कहा है और यह भी बताया है कि ईडन गार्डन में महेंद्र सिंह धोनी को लेकर वह बिल्कुल भी चिंतित नहीं होगें।

साल 2023 में जब इसी मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स उतरी थी तो पूरा का पूरा मैदान ही पीले रंग में बदल गया था। ऐसा इसलिए क्योंकि धोनी का ईडन गार्डन के साथ एक खास रिश्ता है क्योंकि रणजी ट्रॉफी सीजन में बिहार के लिए खेलते हुए अपना फर्स्ट क्लास शतक उन्होंने यही बनाया था और अंतरराष्ट्रीय रेड बॉल करियर में इसी स्टेडियम में दो टेस्ट शतक भी लगाए हैं।

KKR के कोच ने खिलाड़ियों को दी सख्त हिदायत

KKR

केकेआर (KKR) के मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित ने कहा कि इस तरह के मैचो के दौरान खास तौर पर जब समर्थन विपक्षी टीम के स्टार क्रिकेटर के लिए होता है, तो हर खिलाड़ी और हर टीम हमेशा अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करती है। खिलाड़ी जानते हैं कि शोर को कैसे नजरअंदाज किया जाए। फिलहाल उनकी टीम लगातार दो जीत के बाद अब अधिक आत्मविश्वास से भरी हुई है जो भविष्य के बारे में चिंता करने के बजाए एक समय में एक मैच पर ही ध्यान केंद्रित करना चाहती है।

आसान नहीं है प्लेऑफ की राह

आईपीएल 2025 में एक तरफ देखा जाए तो चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है। वहीं दूसरी ओर गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए भी अभी मुश्किलें कम नहीं है। 11 मैंचो में 11 अंक के साथ यह टीम प्लेऑफ के लिए मजबूत तो दिख रही है लेकिन इसे हर हाल में अपने बचे हुए तीनों मुकाबले जीतने होंगे।

धोनी का इस मैदान से जो व्यक्ति का जुड़व रहा है, उसे लेकर टीम के कोच ने जोर देते हुए कहा कि उनकी टीम इस मैच में शोर से बिल्कुल भी प्रभावित नहीं होने वाली है। उनकी टीम इस वक्त बिलकुल भी दबाव में नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके पास सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी (KKR) क्रम है लेकिन दुर्भाग्य से यह काम नहीं कर रहा है, लेकिन उन्हें भरोसा है कि अगले तीन मैच में टीम कमाल दिखाएंगी।

Read Also: IPL 2025 Qualifier-1: इन 2 टीमों के बीच होगा क्वालीफाईर 1 का मैच, प्लेऑफ के लिए अभी भी 7 टीमों में जारी है जंग