Ravi Shastri: लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट जारी है। मुकाबले के तीसरे दिन काफी ड्रामा देखने के मिला था, जिस पर अब रवि शास्त्री ने चुप्पी तोड़ी है।
'इसे तमाशा कहते हैं...', शुभमन-क्रॉली के उंगली विवाद पर क्या बोले रवि शास्त्री? बैजबाल सूरमाओं को दिखाया आईना

Ravi Shastri Hit Back England For Tamasha: लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन के अंत में जबरदस्त 'ड्रामा' देखने को मिला था। भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने जैक क्रॉली और उंगली दिखाई थी और फिर क्रॉली ने भी जवाब में भारतीय कप्तान को उंगली दिखाई थी। इससे ड्रामे ने जाहिर तौर पर विवाद का रूप इख्तियार किया था। अब इस ड्रामे और विवाद पर टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने बड़ा ही दिलचस्प बयान दिया है।
दरअसल तीसरा दिन खत्म होने के बाद इंग्लैंड के बॉलिंग कोच टिम साउदी ने भारतीय कप्तान गिल को लेकर बता की थी। साउदी को रवि शास्त्री ने जवाब देते हुए कहा था कि हम इसे तमाशा करते हैं।
क्या बोले थे टिम साउदी?
तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद इंग्लैंड के बॉलिंग कोच टिम साउदी ने कहा, "दोनों टीमों का दिन के अंत में उत्तेजित होते देखना अच्छा है। मुझे नहीं पता कि वह क्या शिकायत कर रहे थे जब शुभमन गिल दिन के बीच में मसाज ले रहे थे। जब आप दिन खत्म होने के करीब होते हैं तो यह खेल का हिस्सा है। यह दिन खत्म करने का रोमांचक तरीका है।"

रवि शास्त्री ने दिया करारा जवाब
टिम साउदी की बात का रवि शास्त्री ने करारा जवाब दिया। चौथे दिन की शुरुआत से पहले स्काई स्पोर्ट्स पर बात करते हुए रवि शास्त्री ने कहा, "अगर मैं भारत का कैप पहने होता, तो मैं भी ये सब करता। हम इसे तमाशा कहते हैं। इसकी अनुमति है और आप यह सब चाहते हैं। आप सिर्फ गुड मॉर्निंग, गुड इवनिंग करके घर नहीं जा सकते।"

पहली पारी में 387 रन पर ऑलआउट हुई टीम इंडिया
गौरतलब है कि लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 387 रनों पर ऑलआउट हुई थी। इस दौरान टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने शतकीय पारी खेली थी। गौर करने वाली बात यह है कि टॉस जीतकर बैटिंग करने वाली इंग्लिश टीम भी अपनी पहली पारी में 387 रन पर ऑलआउट हुई थी।