"हम आपको आश्वस्त..." फाइनल मैच से पहले Shubman Gill का बड़ा बयान, करोड़ों फैंस को दिया खास संदेश

Shubman Gill: टीम इंडिया 9 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल खेलने उतरेगी। इस मैच के ऊपर करोड़ों फैंस की नजरें रहने वाली हैं। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इतिहास रचने के बेहद करीब है। खिताबी मुकाबले में अगर भारत न्यूजीलैंड को हरा देता है, तो वह दो साल में लगातार 2 आईसीसी टूर्नामेंट जीतने में सफल हो जाएगा।

icon द्वारा राज किरन
iconPublished: 09 Mar 2025, 11:14 AM
iconUpdated: 12 Mar 2025, 04:15 PM

Shubman Gill: टीम इंडिया 9 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल खेलने उतरेगी। इस मैच के ऊपर करोड़ों फैंस की नजरें रहने वाली हैं। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इतिहास रचने के बेहद करीब है। खिताबी मुकाबले में अगर भारत न्यूजीलैंड को हरा देता है, तो वह दो साल में लगातार 2 आईसीसी टूर्नामेंट जीतने में सफल हो जाएगा।

बड़े मुकाबले से पहले भारतीय टीम के वाइस कैप्टन शुभमन गिल (Shubman Gill) ने एक स्पेशल मेसेज दिया है। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से इसके बारे में चर्चा करने वाले हैं।

फाइनल मैच से पहले Shubman Gill का बड़ा बयान

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम भारत बनाम न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल की मेजबानी करने वाला है। 9 मार्च को दोपहर 2.30 बजे से मैच की शुरुआत होने वाली है। टीम इंडिया की ओर से कुछ खास खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा नजरें रहने वाली हैं। इनमें कप्तान रोहित शर्मा, उपकप्तान शुभमन गिल, विराट कोहली, मोहम्मद शमी जैसे धुरंधर शामिल हैं।

शुभमन गिल (Shubman Gill) ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड के विरुद्ध होने वाले फाइनल मुकाबले से पूर्व अपने फैंस के नाम एक खास संदेश जारी किया। दरअसल बीसीसीआई द्वारा जारी की गई वीडियो में गिल ने कहा कि पूरी टीम हौसले व उत्साह से भरी हुई है। साथ ही टीम इंडिया आखिरी पड़ाव पार करने के लिए भी तैयार है।

शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपने स्टेटमेंट में कहा,

"ऐसा लगता है जैसे कल ही हम यूएई में उतरे थे। चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा करने की हमारे अंदर चाहत थी। सबमें काफी ऊर्जा थी व सकारात्मक उत्साह था । हम आपको आश्वस्त करते हैं, तीन सप्ताह, 4 जीत - प्रैक्टिस के अनगिनत घंटे के बाद भी कुछ भी नहीं बदला है। अब बस अंतिम पड़ाव बाकी रहता है। इसे जीतकर ट्रॉफी हासिल करते हैं।"

यहां देखें वीडियो:

Read More Here:

WPL 2025 से बाहर हुई पिछले साल की चैंपियन RCB, सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए कुछ इस तरह के रिएक्शन

Follow Us Google News