/sportsyaari/media/media_files/9clsjc2WR6JdMpDp91Lu.jpg)
ind vs pak: Image credit: google
Najam Sethi, PCB, Asia Cup 2023, Asian Cricket Council, ACC, BCCI, World Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रमुख नजम सेठी ने शुक्रवार को खुलासा किया, पीसीबी ने प्रस्ताव दिया है कि भारत अपने एशिया कप मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेल सकता है, जबकि पाकिस्तान और अन्य टीमें मेजबान देश में खेलती हैं। सेठी ने कहा कि उन्होंने एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) को एक प्रस्ताव भेजा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के कारण पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार कर दिया था और टूर्नामेंट को न्यूट्रल वेन्यू पर स्थानांतरित करने की मांग की थी।
अभी कार्यक्रम का ऐलान नहीं
सेठी ने कहा, 'हमने इस हाईब्रिड मॉडल पर फैसला किया है कि पाकिस्तान अपने एशिया कप के मैच अपने घर में और भारत अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा। एशियाई क्रिकेट परिषद को हमारा यही प्रस्ताव है।' छह टीमों वाला एशिया कप दो से 17 सितंबर तक खेला जाएगा, हालांकि आयोजन स्थल को लेकर अनिश्चितता के कारण मैचों के सटीक कार्यक्रम की घोषणा अभी नहीं की गई है। पाकिस्तान और भारत के अलावा अन्य देश श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और एक टीम है जो एसीसी क्वालिफायर से आएगी। क्वालीफाइंग टूर्नामेंट नेपाल में चल रहा है।
/sportsyaari/media/media_files/abZTgXA9v2mritM8fN6X.jpg)
दोनों देशों के संबंध सुधरेंगे
सेठी ने आशा व्यक्त की कि उनके देश के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी की अगले महीने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) परिषद की बैठक के लिए गोवा की यात्रा से दोनों देशों के बीच संबंधों को सुधारने में मदद मिलेगी। सेठी ने कहा, "हमें बताया गया है कि हो सकता है बर्फ पिघलती रहे। अगर ऐसा तब होता है तो जब 2025 में पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी होगी, तो भारत पाकिस्तान में खेलने पर विचार करेगा। हमें न्यूट्रल वेन्यू पर एशिया कप खेलने और विश्वकप के लिए भारत जाने की सलाह दी गई है।"
विश्वकप के मैच भी न्यूट्रल वेन्यू पर हों
पीसीबी अध्यक्ष ने हालांकि यह नहीं बताया कि सरकार में कौन इस मुद्दे पर पीसीबी को सलाह दे रहा है। सेठी ने कहा कि अगर पाकिस्तान एशिया कप में भारत के सभी मैचों को न्यूट्रल वेन्यू पर स्थानांतरित करने का फैसला करता है, तो पड़ोसियों को भी इस साल अक्टूबर-नवंबर में 50 ओवरों के विश्व कप के दौरान उसी हाइब्रिड प्रयोग को लागू करना चाहिए। भारत विश्व कप की मेजबानी कर रहा है और पाकिस्तान के मैचों को तटस्थ स्थलों पर कराने की बात हो रही है। सेठी ने कहा, "हमें लगता है कि यह हाइब्रिड प्रयोग तब भी लागू किया जा सकता है जब विश्व कप का समय हो।"
अन्य सदस्य क्या चाहते हैं
उन्होंने कहा, "हमारा रुख यह है कि सब कुछ पारस्परिक आधार पर होना चाहिए। पुराने समय में पाकिस्तान में सुरक्षा के मुद्दे थे। लेकिन अब कोई समस्या नहीं है, तो पाकिस्तान में नहीं खेलने के लिए भारत के पास क्या बहाना है।" बीसीसीआई सचिव जय शाह के नेतृत्व वाली एसीसी ने अभी तक प्रस्तावित हाइब्रिड मॉडल के बारे में पीसीबी को जवाब नहीं दिया है। रिपोर्टों में कहा गया है कि एसीसी के अन्य सदस्य भी चाहते हैं कि एशिया कप को तटस्थ स्थान पर आयोजित किया जाए, भले ही पाकिस्तान टूर्नामेंट का मेजबान बना रहेगा।
ये भी पढ़ें: LSG vs GT: घर में गुजरात से भिड़ेगी लखनऊ, जानें प्लेइंग 11 से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग तक सबकुछ
ये भी पढ़ें: PBKS vs RCB: 556 दिन बाद कप्तानी करने उतरे Virat Kohli, लगाई रिकार्ड्स की झड़ी