WCL 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में साउथ अफ्रीका चैंपियंस और वेस्टइंडीज चैंपियंस के बीच खेले गए मुकाबले में 18 साल बाद क्रिकेट में इस नियम की वापसी हुई है।
WCL 2025: 18 साल बाद क्रिकेट में इस नियम की वापसी, शर्मसार हुआ WI का गेंदबाज तो फैंस ने पाकिस्तान के जख्मों पर छिड़का नमक

Table of Contents
WCL 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने वेस्टइंडीज को हराकर क्रिकेट लीग का धमाकेदार आगाज किया है। वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच ये मुकाबला इतना रोमांचक था कि इसका रिजल्ट एक अनोखे नियम से निकाला गया और उस नियम का नाम है बॉल आउट।
बॉल आउट वही नियम है जिसका उपयोग 2007 टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबले का रिजल्ट निकालने के लिए किया गया था। 18 साल बाद जब इस नियम का इस्तेमाल क्रिकेट के मैदान पर किया गया तो फैंस को पाकिस्तान की बेबसी की याद आ गई।
WCL 2025: बारिश के कारण 11-11 ओवर का हुआ मैच
साउथ अफ्रीका चैंपियंस और वेस्टइंडीज चैंपियंस के बीच बारिश सके कारण 11-11 ओवर का मुकाबला खेला गया। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 79 रन बनाए। बारिश के चलते साउथ अफ्रीका चैंपियंस को DLS टारगेट 81 रन का मिला।
Yamal Would Be Proud Of That Footwork 👟
— FanCode (@FanCode) July 19, 2025
Sheldon Cottrell with a brilliant kick from halfway down the pitch, hitting the stumps to dismiss Erwee 🎯#WCL2025 pic.twitter.com/xBxiUbRgdf
आखिरी ओवर का रोमांच
आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीका चैंपियंस को जीत के लिए 9 रन चाहिए थे। शुरुआती 3 गेंदों पर 7 रन बन गए पर इसके बाद चौथी गेंद पर स्मट्स क्लीन बोल्ड हो गए। पांचवीं गेंद पर मोर्ने वैन कैच आउट हो गए। आखिरी गेंद पर लेग बाई के रूप में 1 रन मिला और मैच टाई हो गया। जिसके बाद से अंपायर ने बॉल आउट का फैसला किया। साउथ अफ्रीका की ओर से पहले एरॉन फैंगिसो आए और वे चूक गए।
Boom 💥
— FanCode (@FanCode) July 19, 2025
Levi’s gone, and the salute’s out! Cottrell doing what he does best 🫡#WCL2025 pic.twitter.com/1r6JG8zkEC
साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने जीता मुकाबला
दूसरे मौके के लिए क्रिस मॉरिस आए और वे भी चूक गए। हार्डस भी विकेट पर हिट नहीं कर सके। तीन गेंदें बेकार हो चुकी थी। चौथे प्रयास में जेजे स्मट्स ने विकेट पर हिट किया और साउथ अफ्रीका की उम्मीदों को जिंदा रखा। पांचवें प्रयास में वेन पार्नेल ने भी विकेट पर हिट किया। वेस्टइंडीज को पांच में से तीन गेंदे हिट करनी थी लेकिन वे एक भी नहीं कर पाए। जिसके चलते साउथ अफ्रीका ने बॉल आउट के चलते मैच जीता।
BOWL OUT IS BACK...!!! 🔥
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 20, 2025
- South Africa won in the Bowl out against West Indies in WCL. pic.twitter.com/ekHOkSnecC
ये भी पढ़ें- IND vs PAK WCL 2025: भारत-पाकिस्तान मैच पर बवाल! आगबबूला हुए फैंस तो इस भारतीय दिग्गज ने मैच खेलने से किया इनकार
पाकिस्तान के जख्मों पर नमक
आपको याद दिला दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2007 में भारत-पाकिस्तान के बीच खेला गया मुकाबला भी इसी तरह टाई हो गया था। उस दौरान मैच का फैसला भी बॉल आउट नियम से ही निकाला गया था। तब वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह और रॉबिन उथप्पा बॉल को स्टंप्स पर हिट किया था, लेकिन पाकिस्तान के यासिर अराफात, उमर गुल और शाहिद अफरीदी चूक गए थे और उस बॉल आउट में भारतीय टीम ने 3-0 से जीत हासिल की थी।
ये भी पढ़ें- ICC नहीं तो कौन कराता है WCL टूर्नामेंट? बॉलीवुड से है सीधा कनेक्शन, एक क्लिक में जानें पूरी जानकारी
पाकिस्तान को लगा 440 वोल्ट का झटका! IND vs PAK मैच रद्द, WCL के आधिकारिक बयान से हुआ खुलासा