WCL 2025 ENG vs PAK: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के पहले मुकाबले में मोहम्मद हफीज की कप्तानी पारी के दम पर पाकिस्तान चैंपियंस ने इंग्लैंड चैंपियंस को रोमांचक मुकाबले में हराया।
WCL 2025: पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने दर्ज की जीत, अपने घर में हाकर शर्मसार हुआ इंग्लैंड; देखें पूरी रिपोर्ट

WCL 2025 Pakistan Champions vs England Champions: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का शानदार आगाज हो गया है। इस लीग में दुनिया भर के रिटायर्ड लेजेंड खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। पहले मुकाबले में पाकिस्तान चैंपियंस और मेज़बान इंग्लैंड चैंपियंस आमने-सामने थीं, जहां पाकिस्तान ने रोमांचक जीत दर्ज करते हुए टूर्नामेंट में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।
मोहम्मद हफीज की अगुआई में पाकिस्तान चैंपियंस ने इयोन मॉर्गन की इंग्लैंड चैंपियंस को 5 रन से शिकस्त दी। करीबी मुकाबले में पाकिस्तान ने जीत दर्ज कर दो अहम अंक हासिल किए।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने बनाया चुनौतीपूर्ण स्कोर
टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पहले बल्लेबाज़ी का न्योता दिया। हालांकि पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने शुरुआती विकेट जल्दी गंवा दिए। मिडल ऑर्डर में मोहम्मद हफीज ने अहम अर्धशतक (54 रन) लगाते हुए पारी को संभाला।
नीचे के क्रम में आमिर यामिन और शोएल तनवीर ने उपयोगी योगदान दिया, जिसकी बदौलत पाकिस्तान चैंपियंस ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 160 रन बनाए।
इंग्लैंड चैंपियंस की कोशिश नाकाम, आखिरी ओवर में हार
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत ठीक ठाक रही। एलेस्टर कुक और जेम्स विंस जल्दी आउट हो गए, लेकिन फिल मस्टर्ड (58) और इयान बेल (51*) ने अर्धशतक लगाकर मुकाबले में रोमांच बनाए रखा।
कप्तान इयोन मॉर्गन 16 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन दोनों अंत तक खेलते हुए भी टीम को जीत नहीं दिला सके। आखिरी ओवर में इंग्लैंड को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे जिसे बेल और मॉर्गन बनाने में विफल रहे और टीम 5 रन से मुकाबला हार गई।
हफीज बने मैन ऑफ द मैच
इस मुकाबले में शानदार अर्धशतक लगाने और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाने के लिए मोहम्मद हफीज को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उनकी पारी ही टीम की जीत की नींव बनी और इस सीजन में शानदार शुरुआत कर पाई।