IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के बीच 20 जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले जाने वाला वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स 2025 (WLC 2025) का हाई-वोल्टेज मुकाबला अब नहीं होगा। आयोजकों ने जनभावना को देखते हुए इस मैच को आधिकारिक रूप से रद्द कर दिया है।
पाकिस्तान को लगा 440 वोल्ट का झटका! IND vs PAK मैच रद्द, WCL के आधिकारिक बयान से हुआ खुलासा

WLC 2025 IND vs PAK match cancelled: पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके बाद 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारत की जवाबी कार्रवाई ने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान क्रिकेट के भविष्य को अनिश्चितता में डाल दिया है। इन सबके बीच, भारत और पाकिस्तान को आज यानी 20 जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 में आमने-सामने होना था, जिसे अब रद्द कर दिया गया है।
आपको बता दें कि डब्ल्यूसीएल 2025 में भारत चैंपियंस की कप्तानी युवराज सिंह और पाकिस्तान चैंपियंस की कप्तानी मोहम्मद हफीज कर रहे हैं। WCL ने खुद भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच को रद्द करने की घोषणा की है।
डब्ल्यूसीएल ने किया IND vs PAK मैच रद्द करने का ऐलान
डब्ल्यूसीएल ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि जनभावनाओं के कारण भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाला मैच रद्द कर दिया गया है। डब्ल्यूसीएल ने एक आधिकारिक बयान में कहा है कि उन्हें लगा था कि हॉकी एशिया कप के लिए पाकिस्तान के भारत आने और दोनों देशों के वॉलीबॉल व अन्य खेलों के मैच खेलने के बाद यह मैच संभव हो पाएगा। हालांकि, जनभावना और कई भारतीय दिग्गजों द्वारा इसमें भाग न लेने की घोषणा के बाद, अब यह मैच रद्द कर दिया गया है।
धवन, हरभजन, सुरेश रैना ने खींचे हाथ
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मैच रद्द होने से पहले ही कई भारतीय सितारों ने इस मैच से अपना नाम वापस ले लिया था। 19 जुलाई की रात को, पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सार्वजनिक रूप से घोषणा की कि वह इस मैच में हिस्सा नहीं लेंगे। इससे पहले, रेवस्पोर्ट्ज की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि हरभजन सिंह, सुरेश रैना, यूसुफ पठान और इरफान पठान ने भी 20 जुलाई को होने वाले मैच से अपना नाम वापस ले लिया था।
Jo kadam 11 May ko liya, uspe aaj bhi waise hi khada hoon. Mera desh mere liye sab kuch hai, aur desh se badhkar kuch nahi hota.
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) July 19, 2025
Jai Hind! 🇮🇳 pic.twitter.com/gLCwEXcrnR
डब्ल्यूसीएल 2025 में इंडिया चैंपियंस का शेड्यूल
- बनाम दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस (22 जुलाई)
- बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस (26 जुलाई)
- बनाम इंग्लैंड चैंपियंस (27 जुलाई)
- बनाम वेस्ट इंडीज चैंपियंस (29 जुलाई)
Read More Here:
एमएस धोनी से ये गुण सीखें शुभमन गिल... टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताने वाले कोच ने दिया 'माही मंत्र'
बुमराह के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल कौन? नाम और काम का हो गया खुलासा