WCL 2025, IND vs PAK: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के दूसरे सीजन के शुरू होने के साथ ही टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह ने एक ऐसा फैसला लिया जिसने सभी क्रिकेटर्स को हिला डाला।
IND vs PAK WCL 2025: भारत-पाकिस्तान मैच पर बवाल! आगबबूला हुए फैंस तो इस भारतीय दिग्गज ने मैच खेलने से किया इनकार

Table of Contents
WCL 2025, IND vs PAK: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का दूसरा सीजन 18 जुलाई से शुरू हो चुका है। इस लीग में भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी क्रिकेट के मैदान पर अपनी छाप छोड़ने उतरेंगे।
WCL 2025 का हाई वोल्टेज मुकाबला 20 जुलाई को भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच देखने को मिलेगा। जिसपर जमकर बवाल मचा हुआ है। इस लीग से पहले टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर और दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से अपना नाम वापस ले लिया है।

हरभजन सिंह ने नाम लिया वापस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत के दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से अपना नाम वापस ले लिया है। हरभजन सिंह पिछले सीजन का हिस्सा थे, लेकिन इस बार उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ना खेलने का फैसला लिया है।
🚨 NO HARBHAJAN SINGH vs PAKISTAN IN WCL 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 19, 2025
Harbhajan Singh has Boycotted the match against Pakistan in WCL due to Political reasons. pic.twitter.com/tYNjf7caCj
हरभज सिंह ने क्यों नाम लिया वापस?
इस लिस्ट में सिर्फ हरभजन सिंह का नाम ही नहीं शामिल है बल्कि पठान ब्रदर्स यानी इरफान पठान और यूसुफ पठान ने भी अपना नाम वापस ले लिया है। दरअसल, पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव पहले से ज्यादा बढ़ा हुआ है। इस आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की हत्या कर दी थी। जिसके बाद भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था। फिर भारत-पाकिस्तान के बीच 7 से 10 मई तक सैन्य संघर्ष चला था।
Absolutely shameless! Hello GoI, what happened to no engagement with Pakistan? We dont have the Pahalgam terrorists yet but here we have an Indian side desperate to resume cricket matches with Pakistan. If nothing else atleast think of those families who lost their loved one in… pic.twitter.com/TDFfKB180D
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) July 19, 2025
फैंस हुए आगबबूला
पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर को अभी दो महीने भी नहीं हुए थे कि भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले खेलने लगे। ये बात फैंस को बिल्कुल रास नहीं आई और उन्होंने सोशल मीडिया पर भारतीय खिलाड़ियों पर जमकर गुस्सा निकाला। फैंस का कहना है कि भारतीय खिलाड़ियों को पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ कोई मुकाबला नहीं खेलना चाहिए।
🚨 BIG BREAKING NEWS
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) July 19, 2025
World Championship of Legends: 🇮🇳 India vs 🇵🇰 Pakistan
Harbhajan Singh has WITHDRAWN from the match against Pakistan, reportedly in protest over the Pahalgam terror attack.
— Reports suggest more players may also REFUSE to play against Bhikaristan. pic.twitter.com/qubJUQd5cM
WCL 2025 के लिए इंडिया चैंपियन का स्क्वॉड
युवराज सिंह, शिखर धवन, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, पीयूष चावला, स्टुअर्ट बिन्नी, वरुण आरोन, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, सिद्दार्थ कौल, गुरकीरत मान.
पाकिस्तान चैंपियन स्क्वॉड: मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, सरफराज अहमद, शरजील खान, वहाब रियाज, आसिफ अली, शाहिद अफरीदी, कामरान अकमल, आमेर यामीन, सोहेल खान, सोहेल तनवीर.