आउट होने के बाद झल्लाए ऋषभ पंत, ड्रेसिंग रूम में पटका हेलमेट; कप्तान शुभमन को भी आया गुस्सा, VIDEO वायरल

Rishabh Pant Get Angry: भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया। इस दौरान जब ऋषभ पंत आउट हुए, उन्होंने अपना आपा खो दिया।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 03 Jul 2025, 11:54 AM
iconUpdated: 03 Jul 2025, 12:05 PM

Rishabh Pant Angry: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एजबेस्टन में खेला जा रहा है। इस दौरान इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। बल्लेबाजी के दौरान जब ऋषभ पंत क्रीज पर आए तो फैंस को उम्मीद थी कि उनके बल्ले से एक बार फिर तूफानी पारी देखने को मिलेगी पर पंत ने सभी को निराश किया।

दूसरे टेस्ट की पहली पारी में ऋषभ पंत 42 गेंदों पर 25 रन बनाकर आउट हुए। शोएब बशीर की गेंद पर जैक क्रॉली के हाथों कैच थमाने के बाद ऋषभ पंत जब ड्रेसिंग रूम में जा रहे थे उस वक्त उन्होंने अपना आपा खो दिया। पंत के आउट होने के बाद नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े शुभमन गिल का रिएक्शन भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

शुभमन गिल का रिएक्शन

दरअसल ये मामला है 60वें ओवर का, जब शोएब बशीर के सामने ऋषभ पंत बल्लेबाजी कर रहे थे। बशीर की गेंद पर पंत ने लंबा सॉट खेला लेकिन गेंद बाउंड्री पार न जाकर जैक क्रॉली के हाथ में जा पहुंची। जिसके चलते टीम इंडिया ने एक और विकेट गंवा दिया। पंत के आउट होने के बाद नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े शुभमन गिल भी काफी निराश नजर आए। शुभमन गिल का ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।

ऋषभ पंत को आया गुस्सा

वहीं दूसरी ओर जब ऋषभ पंत आउट होकर पवेलियन की ओर जाने लगे तो कैमरे में देखा गया कि वे अपना हेलमेट पटकते हुे दिख रहे हैं। पंत का ये झल्लाने वाला वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बात करें मुकाबले की तो एजबेस्टन टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर 310 रन बना लिए। इसमें भारतीय कप्तान शुभमन गिल का शानदार शतक शामिल रहा। यशस्वी जायसवाल 87 रन बनाकर बेन स्टोक्स का शिकार हुए।

क्रिस वोक्स ने झटके 2 विकेट

दूसरे दिन का रविंद्र जडेजा और शुभमन गिल खेल की शुरुआत करेंगे। गिल 114 रन बनाकर नाबाद हैं तो वहीं दूसरी छोर पर जडेजा 41 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं। इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स को दो बड़ी सफलता हाथ लगी। वोक्स ने केएल राहुल और नीतीश रेड्डी को पवेलियन भेजा।

ये भी पढ़ें- भारत-इंग्लैंड टेस्ट के बीच LIVE मैच में घुस आया सांप, बिन बुलाए मेहमान को देखकर मचा हड़कंप, अचानक रोकना पड़ा मुकाबला

Follow Us Google News