Gautam Gambhir Abusing: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। जहां हर दिन पारा हाई ही होता जा रहा है।
लॉर्ड्स में पारा हाई... शुभमन गिल के बाद अब LIVE मैच में गौतम गंभीर ने दे डाली 'गाली', तहलका मचा रहा VIDEO

Table of Contents
Gautam Gambhir Abusing: लॉर्ड्स टेस्ट का आज आखिरी दिन है पर इस टेस्ट मुकाबले के हर दिन मैच में एक अलग लेवल का ड्रामा देखने को मिला। कभी बीच मैदान पर शुभमन गिल ने जैक क्रॉली को गाली दी तो कभी आकाश दीप और ब्राइडन कार्स के बीच गहमागहमी देखने को मिली।
टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ-साथ हेड कोच गौतम गंभीर भी लाइव मैच में गाली देते हुए दिखाई दिए। लॉर्ड्स टेस्ट मैच से गौतम गंभीर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
गौतम गंभीर ने लाइव मैच में दी गाली!
आज लॉर्ड्स टेस्ट का आखिरी दिन है और टीम इंडिया जीत से महज 135 रन दूर हैं वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम को भी जीत हासिल करने के लिए सिर्फ 6 विकेट की दरकार है। इस बीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि टीम इंडिया के हेड कोच लॉर्ड्स की बालकनी में बैठे दिख रहे हैं। इस दौरान शायद टीम इंडिया फील्डिंग कर रही थी।
Finally Got that Clip😭🔥pic.twitter.com/4LztNZro44
— 𝗣𝗦𝗬𝗖𝗛𝗢²³🇮🇳 (@GoatGambhir97) July 13, 2025
गौतम गंभीर ने किसे दी गाली?
गौतम गंभीर टीम इंडिया की फील्डिंग या किसी और बात से खुश नजर नहीं आ रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में वो किसी को अपशब्द कहते दिख रहे हैं। वीडियो में देखकर आह अंदाजा लगा सकते हैं कि वो गाली दे रहे हैं। अब गौतम गंभीर किसी भारतीय खिलाड़ी को गाली दे रहे हैं या अंग्रेज बल्लेबाज को ये बात तो साफ नहीं है। मगर वीडियो फुटेज को देखकर एक बात तो साफ है कि वे किसी बात से खुश नहीं है।
Now nobody will give credit to Gautam Gambhir for selecting Washington Sundar#ENGvIND #INDvENG pic.twitter.com/DUploximLT
— Ankith Shetty (@AnkithS37681505) July 13, 2025
लॉर्ड्स टेस्ट मैच का हाल
बात करें मुकाबले की तो इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 192 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 193 रनों का टारगेट दिया। भारत ने चौथे दिन का खेल खत्म करने तक 4 विकेट गंवाकर 58 रन बनाए। इस दौरान टीम इंडिया ने तीन अहम विकेट यशस्वी जायसवाल, करुण नायर और शुभमन गिल के विकेट गंवा दिए। लॉर्ड्स टेस्ट का आखिरी यानी पांचवां दिन काफी अहम होने वाला है।