20 जून से भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया पहले ही इंग्लैंड पहुंच चुकी है।
IND vs ENG: अर्शदीप- रेड्डी आउट, लीड्स टेस्ट के लिए इस दिग्गज ने चुनी हैरान करने वाली प्लेइंग 11

20 जून से भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया पहले ही इंग्लैंड पहुंच चुकी है। इसे लेकर अब कई क्रिकेट स्पेशलिस्ट अपनी अपनी भविष्यवाणी करने में लगे हुए हैं और वह अपनी बेस्ट प्लेइंग 11 चुन रहे हैं।
इसी बीच एक पूर्व क्रिकेटर ने अपनी प्लेइंग 11 से हर किसी को हैरान कर दिया है। दरअसल उन्होंने नीतीश रेड्डी और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ी को अपने प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता दिखा दिया है, जो बेहद ही हैरान करने वाला फैसला है।

IND vs ENG: लीड्स टेस्ट के लिए इस दिग्गज ने चुनी प्लेइंग इलेवन
हम यहां जिस खिलाडी़ की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर हैं जिन्होंने लीड्स टेस्ट (IND vs ENG) के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। अपनी प्लेइंग 11 से जाफर ने नीतीश रेड्डी जैसे ऑल राउंडर खिलाड़ी और अर्शदीप सिंह जैसे धाकड़ गेंदबाज को बाहर रखा है। वसीम जाफर के प्लेइंग 11 के मुताबिक यशस्वी जयसवाल और केएल राहुल ओपनिंग करेंगे।
नंबर तीन को लेकर वह भी स्पष्ट नहीं है, जिन्होंने अभिमन्यु ईश्वरण और साईं सुदर्शन का विकल्प रखा है। इसके अलावा नंबर चार पर शुभमन गिल, नंबर पांच पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, नंबर 6 पर करूण नायर और नंबर 7 पर ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा होगें। नंबर 8 के लिए शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव के बीच कांटे की टक्कर होगी।

इन 3 खिलाड़ियों पर होगी तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी
तेज गेंदबाज के रूप में जाफर ने प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को चुना है। अब यह देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि वसीम जाफर की इस प्लेइंग 11 में कितनी ज्यादा ताकत है
इस वक्त शुभमन गिल टीम के साथ एक युवा कप्तान के तौर पर जुड़े हुए हैं। वहीं केएल राहुल जैसे सीनियर खिलाड़ी का भी टीम को साथ मिलेगा। इंग्लैंड की धरती पर भारत का जिस तरह का परफॉर्मेंस है, उसे देखते हुए भारत के लिए यह दौरा काफी चुनौती पूर्ण होने वाला है।
लीड्स टेस्ट IND vs ENG के लिए वसीम जाफर द्वारा चुनी गई प्लेइंग 11
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु इश्वरण/ साईं सुदर्शन, शुभ्मन गिल, ऋषभ पंत, करुण नायर, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/ कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
Read Also: Vaibhav Suryavanshi के दीवाने हुए जोस बटलर, विराट कोहली वाला दे दिया खिताब!