पूर्व भारतीय दिग्गज ने क्यों उड़ाया लॉर्ड्स का 'मजाक'? मैदान पर भारत-इंग्लैंड का तीसरा टेस्ट जारी

Lord's Cricket Ground: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। इस मैच से पहले पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने लॉर्ड्स मैदान का मजाक उड़ाया। तो आइए जानते हैं कि उन्होंने ऐसा क्यों किया।

iconPublished: 10 Jul 2025, 04:27 PM
iconUpdated: 10 Jul 2025, 04:28 PM

Wasim Jaffer Meme Lord's Cricket Ground: लंदन के लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लॉर्ड्स को क्रिकेट के इतिहास के सबसे एतिहासिक मैदानों में शुमार किया जाता है, लेकिन मुकाबले की शुरुआत से पहले टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर ने इंग्लैंड के एतिहासिक मैदान का मजाक उड़ाया।

वसीम जाफर ने सोशल मीडिया के जरिए लॉर्ड्स मैदान को लेकर बात की। वसीम ने मैदान की ढलान को लेकर बात की। बाकी मैदानों की तरह लॉर्ड्स का मैदान बिल्कुल सपाट नहीं है और अक्सर लॉर्ड्स की इस ढलान को लेकर बात होती रहती है।

क्या बोले वसीम जाफर?

एक से बढ़कर एक मीम्स शेयर करने वाले वसीम जाफर ने लॉर्ड्स की ढलान को भी मीम्स के जरिए फैंस को बताया। उन्होंने 'वेलमक' फिल्म के कैरेक्टर मजनू भाई का मीम शेयर कर लॉर्ड्स की ढलान के बारे में बात की।

उन्होंने अपनी पोस्ट में बताया का क्रिकेट बाकी मैदान पूरी तरह से सपाट हैं, लेकिन लॉर्ड्स के मैदान पर ढलान है। बता दें कि वसीम जाफर मैदान की ढलान के बारे में बोलने वाले पहले शख्स नहीं है, बल्कि कई और भारतीय क्रिकेटर्स भी इसके बारे में बात कर चुके हैं।

1-1 की बराबरी पर सीरीज

गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। लीड्स के हेडिंग्ले में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। फिर बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने 336 रनों से जीत अपने नाम कर सीरीज को 1-1 बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया।

अब लॉर्ड्स में दोनों ही टीमें जीत हासिल कर सीरीज में बढ़त हासिल करने की कोशिश करेंगी। इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम काफी हद तक सीरीज जीतने की तरफ बढ़ जाएगी।

Read more: 'आने दो उसे मजा आएगा...', जोफ्रा आर्चर को कूटने के लिए तैयार बैठे हैं ऋषभ पंत

Follow Us Google News