पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पूर्व चेयरमैन रमीज राजा ने एक बार एक अजीबोगरीब दावा किया था, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। उन्होंने कहा था कि मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का डाइट प्लान नासा (NASA) के वैज्ञानिक तैयार करते हैं। रमीज राजा ने 'सुनो न्यूज' पर बयान दिया था, 'रोनाल्डो की जो डाइट प्लान है, वो नासा के साइंटिस्ट सेट करते हैं।' उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था और इसके बाद उन्हें जमकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था।
अब एक पाकिस्तानी टॉक शो में रमीज राजा के इसी बयान का फिर मजाक बना। इस शो में भारत के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा, पाकिस्तान के दिग्गज वसीम अकरम और वकार यूनिस के साथ एक होस्ट भी मौजूद थे। शो के दौरान वसीम अकरम ने मजाकिया लहजे में कहा, 'सुना है रोनाल्डो का जो डाइट प्लान है, वो नासा बनाता है।'
Wasim Akram ने उड़ाया मजाक:
Wasim Akram के इतना कहते ही होस्ट ने पूछा, 'ये किसने कहा था?' इस पर वसीम अकरम हंसते हुए बार-बार यही सवाल दोहराते हैं। इसके बाद वह वकार यूनिस की ओर रुख करते हुए पूछते हैं कि आखिर ये बात किसने कही थी। वकार यूनिस भी हंसते हुए जवाब देते हैं कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। हालांकि, इस पूरे मजाकिया बातचीत के दौरान किसी ने भी रमीज राजा का नाम नहीं लिया।
चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुआ पाकिस्तान
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करने वाले पाकिस्तान की टीम ग्रुप स्टेज में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई। पाकिस्तान को भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद उनका आखिरी ग्रुप मैच बांग्लादेश के खिलाफ था, जो बारिश की वजह से रद्द हो गया। इस तरह पूरे टूर्नामेंट में पाकिस्तान को एक भी जीत नसीब नहीं हुई।
आईसीसी टूर्नामेंट में प्रदर्शन हमेशा निराशाजनक:
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान आईसीसी टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज से बाहर हुआ हो। इससे पहले 2023 वनडे वर्ल्ड कप और 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान की टीम ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ सकी थी, जिससे उनके फैंस को काफी निराशा हुई थी।