/sportsyaari/media/media_files/2025/02/02/sV9rRs8Lke9ZsbfQLGg6.png)
Wasim Akram Mohd Rizwan
पाकिस्तान काफी लंबे समय के बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को होस्ट करने वाला है। इस टूर्नामेंट का आगाज़ 19 फरवरी होगा और इसकी तैयारियां अभी जोड़ो-शोरो से चल रही हैं। पाकिस्तान ने 31 जनवरी को इस टूर्नामेंट के लिए स्क्वाड का एलान किया था।
इस स्क्वाड में सैम अयूब के चोटिल हो जाने के बाद फखर ज़मान को मौक़ा मिला है जो लंबे समय के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। वहीं कुछ खिलाड़ियों के चुनाव ने सभी को हैरान कर दिया है जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा फहीम अशरफ और खुशदिल शाह को लेकर हो रही हैं।
वसीम अकरम ने दो खिलाड़ियों के चुनाव पर उठाए सवाल:
वसीम अकरम ने स्पोर्ट्स यारी से बातचीत के दौरान पाकिस्तान के स्क्वाड की चर्चा की थी जिसमें उन्होंने बताया कि कुछ खिलाड़ियों को देख कर उन्हें हैरानी हुई हैं। उन्होंने फहीम अशरफ को लेकर कहा कि “ वें अचानक से स्क्वाड में आगए है जो मुझे समझ नहीं आ रहा हैं। पिछले कुछ 20 मुकाबलों में बल्ले से उनकी औसत 9 की है और गेंद से उनकी औसत 100 की हैं।”
इस स्क्वाड के बारे में और अच्छे तरीके से बात करते हुए कहा कि “खुशदिल शाह की चुनाव ने भी मुझे हैरान किया था लेकिन अब स्क्वाड चुना जा चुका हैं।” वहीं उन्होंने आगे बोला कि “पाकिस्तान ने सिर्फ एक स्पिनर को चुना है जहाँ भारत ने अपने स्क्वाड में 4 स्पिनर शामिल किए है और मेरे हिसाब से स्पिनर को दुबई के मैदान में मदद मिलेगी।
Faheem Ashraf ki bowling average 100 ki hai aur batting average 9 ki hai’ 😂
— Sushant Mehta (@SushantNMehta) February 1, 2025
Wasim Akram lashes out at Pakistan’s selectors & says India could have the advantage with 4 spinners VS Pakistan#SportsYaariExclusive
pic.twitter.com/78f9TplcCr
कैसी है पाकिस्तान की स्क्वाड:
मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा, बाबर आजम, फखर जमां, सऊद शकील, कामरान गुलाम, खुशदिल शाह, तैयब ताहिर, उस्मान खान, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस राऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन और अबरार अहमद.
Read More Here:
"आईपीएल के लिए मैं..." Ravi Ashwin सीएसके में वापसी को है तैयार, जानिए क्या बोला?
Gautam Gambhir ने चैंपियंस ट्रॉफी में विराट-रोहित की भूमिका को बताया अहम, जानिए क्या कहा?