"बड़ा नाम नहीं, बड़ा परफॉर्मर चाहिए....क्या IPL 2025 के बीच प्रीति जिंटा ने ऋषभ पंत पर साधा निशाना? जानें वायरल दावे की हकीकत

Preity Zinta: आईपीएल 2025 के बीच एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि प्रीति जिंटा ने ऋषभ पंत पर निशाना साधा। तो आइए जानते हैं कि इसकी हकीकत क्या है।

iconPublished: 19 Apr 2025, 06:27 PM
iconUpdated: 19 Apr 2025, 11:34 PM

Preity Zinta Viral Statement On Rishabh Pant: आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में काफी बदलाव देखने को मिले थे। इस सीजन कई टीमों ने नए कप्तानों पर भरोसा किया है, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स भी शामिल है। लखनऊ ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ में खरीदकर कप्तान बनाया। वहीं, पंजाब ने श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ में खरीदकर अपना कप्तान चुना। अब प्रीति जिंटा का एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह पंत पर निशाना साधती हुई नजर आ रही हैं। तो आइए जानते हैं कि पूरा माजरा और पूरी हकीकत क्या है।

पंजाब में नहीं जाना चाहते थे Rishabh Pant

मेगा ऑक्शन के बाद बात करते हुए पंत ने साफ कर दिया था कि उन्हें इसी बात का टेंशन था कि कहीं उन्हें पंजाब किंग्स ना खरीद ले। पंत ने कहा था, "अंदर से मेरेको बस एक ही टेंशन था, वो है पंजाब।"

प्रीति जिंटा ने पंत पर साधा निशाना?

अब सोशल मीडिया पर प्रीति जिंटा के हलावे से एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि पंजाब की मालकिन ने सीजन के बीच कहा कि उनके पास पंत और अय्यर दोनों को खरीदने का विकल्प था, लेकिन उन्हें बड़े नाम से ज्यादा बड़ा परफॉर्म चाहिए था।

प्रीति जिंटा के हवाले से वायरल हो रहे बयान में कहा गया, "हमारे पास ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर दोनों को टीम में लेने का ऑप्शन था। लेकिन हमें बड़ा परफॉर्मर चाहिए था, बल्कि बड़ा नाम नहीं। इसलिए हमने श्रेयस अय्यर को टीम में लिया।" आपको बता दें कि यह बयान पूरी तरह से फेक है, जिस पर प्रीति जिंटा ने भी रिएक्ट किया।

फेक न्यूज पर प्रीति जिंटा का रिएक्शन

वायरल हो रहे बयान पर प्रीति जिंटा की तरफ से रिएक्ट करते हुए कहा गया, "मुजे माफ कीजिए लेकिन यह फेक न्यूज है।" इस तरह पंजाब की मालकिन की तरफ से पंत और अय्यर को टीम में लेने या नहीं लेने पर कोई बयान नहीं दिया गया।


Read more:


Follow Us Google News