'मैं पहले ऋतुराज के बारे में सोच रहा था..' ईशान को लेकर बोले पूर्व ओपनर

मुंबई की टीम अपनी पिछले साल की नाकामी को भुला कर अच्छी शुरुआत करना चाहेगी। आईपीएल 2022 में मुंबई की टीम 10 टीमों की अंक तालिका में सबसे नीचे रही थी। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली ये फ्रेंचाइजी टीम अपने 14 मैचों में से आठ पाइंट ही हासिल कर सकी थी।

New Update
ishan.png

image credit google

आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है, इसमें कुछ घंटों का ही वक्त बचा है। इसके उदघाटन मैच में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस सीजन के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करेगी। जबकि 5 बार की विजेता मुंबई इंडियंस की टीम 2 अप्रैल को बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

मुंबई की टीम अपनी पिछले साल की नाकामी को भुला कर अच्छी शुरुआत करना चाहेगी। आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस की टीम 10 टीमों की अंक तालिका में सबसे नीचे रही थी। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली ये फ्रेंचाइजी टीम अपने 14 मैचों में से केवल आठ पाइंट ही हासिल कर सकी थी। मुंबई इंडियंस ने केवल चार मैच जीते, जबकि 10 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। 

ये भी पढ़ें: ICC GM ने की पुष्टि, भारत में वनडे विश्वकप नहीं खेलेगा पाकिस्तान!

आईपीएल 2022 की नीलामी के दौरान 15.25 करोड़ में मुंबई द्वारा फिर से खरीदे गए ईशान किशन का प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा था, वो आईपीएल 2022 में खराब फॉर्म में थे। अपनी बेबाकी के लिए फेमस पूर्व आतिशी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने उनके बारे में खुल कर बात की। उन्होने क्रिकबज्ज से बात करते हुए ईशान के बारे में ये बातें कहीं। 

ये भी पढ़ें: GT से पंगा लेने के लिए इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी CSK, इस दिग्गज को नहीं मिलेगी जगह

वीरू ने ईशान पर रखी राय 

GI-1442943019.jpg

क्रिकबज के एक कार्यक्रम में बोलते हुए, भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने किशन के बारे में बात की। सहवाग ने कहा "मुझे लगता है कि ईशान किशन के पास आगामी इंडियन प्रीमियर लीग सीजन में बहुत कुछ साबित करने के लिए होगा, और आगामी एकदिवसीय विश्व कप में जगह बनाने के लिए उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने की आवश्यकता होगी।" 

आगे पूर्व दिग्गज ओपनर वीरू ने कहा "शुरुआत में, मैं पहले रुतुराज गायकवाड़ के बारे में सोच रहा था, लेकिन ईशान किशन ने हाल ही में ज्यादा रन नहीं बनाए हैं, फिर उन्हें भारतीय टीम में ज्यादा मौके नहीं मिल रहे हैं। इसलिए वह इस आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने का लक्ष्य रखेंगे, ताकि उन्हें वनडे विश्व कप के लिए चुना जा सके और उसके बाद उन्हें फिर टी20 में भी खेलने का मौका मिल सकता है।"

ये भी पढ़ें: IPL 2023: खत्म होगा अर्जुन तेंदुलकर का इंतजार, इस बार मिलेगा डेब्यू का मौका!

ईशान के पास फॉर्म पाने का मौका 

अपने आईपीएल करियर के दौरान ईशान किशन ने 75 मैचों में 12 अर्द्धशतक के साथ 1870 रन बनाए हैं। वो अच्छा प्रदर्शन करके विश्व कप से पहले चयनकर्ताओं की दुविधा को बढ़ा सकते हैं। उनके पास वनडे वर्ल्ड कप से पहले खुद को साबित करने का शानदार मौका है। वो अगर अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो उनका विश्व कप के लिए दावा बना रहेगा, अन्यथा उनके लिए विश्व कप टीम में जगह बनाना मुश्किल साबित होगा। 

Latest Stories