Virender Sehwag की बड़ी भविष्यवाणी, बोले- ये खिलाड़ी दिलाएगा गुजरात को जीत

आज टूर्नामेंट का पहला क्वालीफायर मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के बीच खेला जाएगा। इस महा मुकाबले से पहले पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का एक बड़ा बयान सामने आया है।

New Update
ew

image ipl/bcci

IPL 2023 में आज टूर्नामेंट का पहला क्वालीफायर मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के बीच खेला जाएगा। ये मैच चेन्नई के एमए चिंदबरम (चेपॉक स्टेडियम) में होगा। GT लीग मैचों में 10 जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही थी, जबकि चेन्नई 14 में से 8 मुकाबले जीतकर दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया था। आज चेपॉक में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर की उम्मीद जताई जा रही है। इस महा मुकाबले से पहले पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का एक बड़ा बयान सामने आया है।

कौन होगा 'ट्रम्प कार्ड'

गुजरात और चेन्नई के बीच क्वालीफायर-1 से पहले वीरेंद्र सहवाग ने उस खिलाड़ी का नाम बताया, जो मैच में GT के लिए 'ट्रम्प कार्ड'की भूमिका निभा सकता है। वीरू ने कप्तान हार्दिक पांड्या या लगातार 2 शतक जड़ने वाले शुभमन गिल नहीं बल्कि राशिद खान को डिफेंडिंग चैंपियन का 'ट्रम्प कार्ड' बताया है। स्टार स्पोर्ट्स के शो पर सहवाग ने कहा, 

''राशिद खान गुजरात टाइटंस के ट्रंप कार्ड है। जब भी गुजरात टीम को विकेट की तलाश होती है तो राशिद खान विकेट ले लेते है। हार्दिक ने जिस तरह से राशिद खान से सही समय पर ओवर्स कराए वो वाकाई काबिले तारीफ है। राशिद खान विरोधी टीम के बल्लेबाजों की साझेदारी तोड़ने में माहिर है और वह इस सीजन के सबसे सफल दूसरे गेंदबाज बन गए है, जिन्होंने शानदार परफॉर्मेंस कर हर किसी को प्रभावित किया है।''

Rashid khan hattrick

चेपॉक में राशिद का प्रदर्शन

यह बात किसी से छिपी नहीं है कि चेपॉक में स्पिनर्स का बोलबाला देखने को मिलता है। राशिद खान ने इस मैदान पर 6 आईपीएल मैच खेले और 222.29 की औसत से 7 विकेट लेने में सफल रहे। इस सीजन भी राशिद पर्पल कैप की रेस में लगातार अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। 14 मैचों में अनुभवी स्पिनर ने 18.25 की शानदार औसत से 24 शिकार किए हैं। 

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी अफगानी प्लेयर का रिकॉर्ड बढ़िया रहा। सीएसके के खिलाफ उन्होंने 13 मैचों में 22.77 की औसत से 13 विकेट अपने नाम किए हैं। आखिरी बार जह राशिद चेन्नई के खिलाफ खेले थे, तब उन्होंने 26 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे और प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड अपने नाम किया था।

ये भी पढ़ें- Qualifier 1 GT vs CSK: गुजरात के खिलाफ आज तक नहीं जीती चेन्नई, जानें कैसी होगी चेपॉक की पिच

Latest Stories