Virender Sehwag Support Shreyas Iyer: 24 मई को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की। साथ ही बताया गया कि शुभमन गिल को भारतीय रेड बॉल क्रिकेट का नया कप्तान बनाया गया है। वहीं, ऋषभ पंत को नया उप कप्तान घोषित किया गया है। लेकिन इस 18 सदस्यीय टीम में श्रेयस अय्यर का नाम न होना भी चर्चा का विषय बन गया है।
अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के सपोर्ट में आए हैं और उन्होंने टीम चयनकर्ताओं के सामने सवाल भी खड़े किए हैं।
Virender Sehwag का श्रेयस अय्यर के सपोर्ट में बयान
हाल ही में क्रिकबज पर बात करते हुए वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर किए जाने पर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि मुंबई के इस बल्लेबाज को उनकी कप्तानी के लिए ज्यादा श्रेय नहीं मिलता है।
वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने कहा, "श्रेयस को कप्तानी का भी ज्यादा क्रेडिट नहीं मिलता। जैसे मनीष (तिवारी) ने कहा कि ऋषभ पंत को कप्तानी इसलिए नहीं मिली क्योंकि उनका आईपीएल 2025 अच्छा नहीं रहा। लेकिन अय्यर का सीजन तो शानदार रहा है, वो कप्तान भी हैं। फिर उन्हें टेस्ट टीम में क्यों नहीं लिया गया? वो तीनों फॉर्मेट में खेल सकते हैं।"
टेस्ट क्रिकेट में श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन
श्रेयस अय्यर ने आखिरी बार फरवरी 2024 में टेस्ट मैच खेला था। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में 14 टेस्ट मैच खेले हैं। इन 14 टेस्ट मैचों में उन्होंने 36.86 की औसत से 811 रन बनाए हैं। जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं।
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।
Read More Here:
Shreyas Iyer को ENG vs IND टेस्ट टीम में क्यों नहीं मिली जगह? Ajit Agarkar ने बताई ये वजह
बारिश नहीं बिगाड़ पाएगी IPL 2025 का रोमांच! BCCI ने नियमों में किया बड़ा बदलाव
Rishabh Pant का फ्लॉप शो जारी, Eshan Malinga के शानदार कैच के बाद संजीव गोयनका का मूड हुआ खराब
PSL के पीछे हाथ धोकर पड़ा Punjab Kings! अब Kyle Jamieson को किया गया शामिल, जानिए किसकी लेंगे जगह?