Virender Sehwag on India Pakistan Attack: 7 मई को भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिए जाने के बाद पाकिस्तान ने 8 मई को अपनी नापाक हरकतें फिर से शुरू कर दी हैं। लेकिन भारतीय सेना पाकिस्तान के इरादों का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। इसके बाद धर्मशाला में खेला जा रहा आईपीएल 2025 का 58वां मैच भी रद्द कर दिया गया। जो 8 मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया था।
इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का एक पोस्ट भी खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वो पाकिस्तान की नापाक हरकतों पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
क्यों भड़के Virender Sehwag?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 8 मई को पाकिस्तान ने भारत के कई राज्यों में अपना ड्रोन उड़ाया था। जिसके बाद भारतीय सेना ने उस ड्रोन को देखते ही देखते नष्ट कर दिया। इस पर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "पाकिस्तान ने चुप रहने का मौका होते हुए भी जंग को चुना है। अपने आतंकियों को बचाने के लिए हालात को और बिगाड़ा है, ये उनके बारे में सब कुछ बयां करता है। हमारी सेना इसका सही जवाब देगी, ऐसा जवाब जो पाकिस्तान कभी नहीं भूलेगा।"
War has been chosen by Pakistan when they had an opportunity to keep quiet.
— Virrender Sehwag (@virendersehwag) May 8, 2025
They have escalated to save it’s terrorist assets, speaks so much about them.
Our forces will reply in the most appropriate manner, a manner Pakistan will never forget.
इन क्रिकेटरों ने भी किया भारतीय सेना को सलाम
इस तनावपूर्ण माहौल में भारतीय क्रिकेटर भारतीय सेना के समर्थन में खड़े हुए हैं। इसमें कृष्णमाचारी श्रीकांत के साथ-साथ प्रज्ञान ओझा और शिखर धवन भी शामिल हैं।
our hearts and prayers belong to our soldiers standing tall at the borders. It's time we stand behind them with unity and faith. May our bravehearts protect our land and show the world what India truly stay for. Jai Hind go win it for us! #OperationSindhoor #IndianArmy
— Kris Srikkanth (@KrisSrikkanth) May 8, 2025
At times like this, the world sees how strong and united India truly is, held together by both what we share and what makes us different. We stand firmly with our armed forces as they protect our country and everything we believe in 🙏🏼#JaiHind 🇮🇳 pic.twitter.com/ObXTCNWjWy
— Pragyan Ojha (@pragyanojha) May 8, 2025
Respect to our brave hearts for protecting our borders with such strength and stopping the drone attack on Jammu. India stands strong. Jai Hind! 🇮🇳
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) May 8, 2025
रद्द हुआ आईपीएल 2025 का 58वां मैच
इधर, इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 58वां मैच भी सुर्खियों में रहा। धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा मैच तकनीकी कारणों से रद्द करना पड़ा। रिपोर्ट के मुताबिक स्टेडियम में अचानक बिजली चली गई और एक लाइट टावर ने काम नहीं किया, जिसकी वजह से मैच को बीच में ही रोकना पड़ा। आपको बता दें कि धर्मशाला में ब्लैकआउट कर दिया गया है।
Read More Here: