'ऐसा ना हो कि MS Dhoni को बैन करना पड़े...', CSK के गेंदबाजों पर भड़के वीरू

Virender Sehwag MS Dhoni Ban: वीरू का ऐसा कहना है कि सीएसके के गेंदबाजों ने धोनी की टेंशन बढ़ा दी है। गेंदबाजों को वाइड-नो बॉल गेंदों पर कंट्रोल करना पड़ेगा। 

New Update
Virender Sehwag ON MS Dhoni Ban

Virender Sehwag MS Dhoni Ban, Image IPL/BCCI

IPL 2022 में प्वॉइंट्स टेबल पर 9वें नंबर पर रहने वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मौजूदा सीजन में कमाल की शुरुआत की है। सीएसके अब तक खेले 5 में से 3 मैच जीत चुकी है। सोमवार को टीम का सामना एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से हुआ। जहां सुपर किंग्स ने आरसीबी को रोमांचक मुकाबले में 8 रन से हराया। 226 रन स्कोरबोर्ड लगाने के बाद भी चेन्नई को मैच जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ा। 4 बार की आईपीएल चैंपियन टीम ने भले ही 3 मुकाबले जीत लिए हो, लेकिन खिलाड़ियों की खराब फिटनेस और गेंदबाजों के लचर प्रदर्शन से काफी परेशान है। 

इसी बीच पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों की क्लास लगाई है। वीरू का ऐसा कहना है कि सीएसके के गेंदबाजों ने कप्तान एमएस धोनी की टेंशन बढ़ा दी है। गेंदबाजों को वाइड और नो-बॉल गेंदों पर कंट्रोल करना पड़ेगा। 

ये भी पढ़ें- IPL 2023: 'छोड़ दूंगा कप्तानी..', MS Dhoni ने दी गेंदबाजों को वॉर्निंग

आरसीबी के खिलाफ 6 वाइड 

दरअसल, आरसीबी के खिलाफ सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने कुल 6 वाइड गेंद डाली। इससे पहले लखनऊ सुपर जॉयंट्स के खिलाफ भी सीएसके के गेंदबाजों ने 13 वाइड और 3 नो-बॉल फेंकी थी। जिसके बाद धोनी ने पोस्ट मैच सेरेमनी में कहा था- 

''गेंदबाजों को वाइड और नो-बॉल में कमी लानी होगी। ये उनके लिए मेरी ओर से दूसरी वॉर्निंग है। नहीं तो आगे चलकर किसी दूसरे कप्तान के अंदर खेलने को तैयार रहना होगा।''

सहवाग ने भी दी चेतावनी

क्रिकबज के शो पर वीरेंद्र सहवाग ने चेन्नई के बॉलर्स को चेतावनी देते हुए कहा, ''धोनी नाखुश नजर आ रहे थे, क्योंकि वह पहले भी इस बात को कह चुके हैं कि गेंदबाजों को वाइड और नो-बॉल पर कंट्रोल करना होगा।''

सहवाग ने आगे कहा, ''CSK को आरसीबी के खिलाफ एक एक्स्ट्रा ओवर करना पड़ गया। ऐसी स्थिति नहीं आनी चाहिए, जहां धोनी को बैन झेलना पड़ जाए और चेन्नई वाकई में किसी नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरे। मैं पहले दिन से बोल रहा हूं कि सुपर किंग्स की गेंदबाजी कमजोर है, उन्हें इस पर काम करने की बहुत जरूरत है। लेकिन इसमें वह क्या कर सकते हैं? उनके पास जो उपलब्ध रिसोर्स हैं, वे उन्हीं का उपयोग कर सकते हैं।''

ये भी पढ़ें- WATCH: धोनी को देख चहक उठीं अनुष्का, कहा कुछ ऐसा की जीत लिया फैंस का दिल

Latest Stories