DPL 2025 ऑक्शन में वीरेंद्र सहवाग के बड़े बेटे पर लगी बोली, छोटो मियां रहे अनसोल्ड

DPL 2025 Auction: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 (DPL 2025) अगस्त में शुरू होने जा रही है और उससे पहले रविवार 6 जुलाई को खिलाड़ियों की नीलामी हुई। इस दौरान टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के दोनों बेटों पर इस नीलामी में बोली लगी। जिसमें से एक बिक गया और दूसरा अनसोल्ड रहा।

iconPublished: 06 Jul 2025, 08:43 PM
iconUpdated: 06 Jul 2025, 11:34 PM

Virender Sehwag Both Sons in DPL 2025 Auction: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 (DPL 2025) अगस्त में शुरू होने जा रही है। जिसके लिए रविवार 6 जुलाई को इसकी नीलामी हुई। इसमें भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग के 14 वर्षीय छोटे बेटे वेदांत सहवाग और बड़े बेटे आर्यवीर सहवाग पर भी बोली लगाई गई। जिसमें उनका बड़ा बेटा बिका और छोटा बेटा अनसोल्ड रहा।

ऑक्शन में सबसे पहले वेदांत का नाम आया। दुर्भाग्य से किसी भी टीम ने उन पर बोली नहीं लगाई और वे अनसोल्ड रह गए। कुछ मिनट बाद आर्यवीर का नाम आया और उन्हें खरीदने के लिए टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली।

वेदांता की किस्मत ने नहीं दिया साथ

वेदांत सहवाग ने डीडीसीए 2024-25 टी-20 टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था। इसके अलावा विजय मर्चेंट ट्रॉफी में दिल्ली अंडर-16 की ओर से खेलते हुए उन्होंने महज 5 मैचों में 24 विकेट चटकाए थे। उनकी गेंदबाजी में काफी विविधता और नियंत्रण देखा गया, जिस पर खुद वीरेंद्र सेहवाग ने सोशल मीडिया पर गर्व जताते हुए उनकी तारीफ की थी। इसके बावजूद डीपीएल की किसी भी टीम ने उन पर दांव नहीं लगाया।

Virender Sehwag Both Sons in DPL 2025 Auction Vedant went unsold Central Delhi Kings joined Aaryavir

आर्यवीर ने बल्ले से मचाया है धमाल

वहीं दूसरी ओर वीरेंद्र सहवाग के बड़े बेटे आर्यवीर सहवाग ने ऑक्शन में सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। दिल्ली अंडर-19 टीम के इस युवा बल्लेबाज को सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 8 लाख रुपए में खरीदा। आर्यवीर इससे पहले 297 रनों की पारी खेलकर चर्चा में रह चुके हैं। उन्होंने मेघालय के खिलाफ यह पारी खेली और अपने पिता वीरेंद्र सहवाग के 319 रनों के रिकॉर्ड के बेहद करीब पहुंच गए।

Read More Here:

'नो..नो..नो...' यशस्वी जायसवाल के रिव्यू पर भड़के बेन स्टोक्स, बीच मैदान में फील्ड अंपायर से की बहस!

गिल, पडिक्कल, राहुल, साई के बाद करुण नायर भी रहे फेल; नंबर 3 के लिए टीम मैनेटमेंट को नही मिल पा रहा चेतेश्वर पुजारा का रिप्लेसमेंट?

Follow Us Google News