भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को घोषित संघर्षविराम (सीजफायर) समझौते के कुछ घंटों बाद ही पाकिस्तान ने अपनी आदत के मुताबिक पीछे हटते हुए सीमा पार से हमले शुरू कर दिए। जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के संवेदनशील इलाकों में पाकिस्तानी ड्रोनों की गतिविधि और धमाकों की खबरें सामने आईं। इस उकसावे वाली कार्रवाई से भारतीय जनता में भारी गुस्सा है। भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी Virender Sehwag और शिखर धवन ने पाकिस्तान को लेकर ताने दिए हैं।

शिखर धवन के बर्थडे पर सहवाग की विशेज, बोले- ससुराल में खूब रन बनाओ - virender sehwag wished shikhar dhawan on his birthday sasural me khoob run banao - Navbharat Times

Virender Sehwag बोले- "कुत्ते की दुम कभी सीधी नहीं होती"

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ Virender Sehwag सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर एक तीखा संदेश साझा करते हुए पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया। Virender Sehwag ने लिखा, “कुत्ते की दुम टेढ़ी की टेढ़ी ही रहती है।” यह कहावत आमतौर पर ऐसे लोगों या संस्थाओं के लिए इस्तेमाल की जाती है जो सुधरने का नाम नहीं लेते। सहवाग को ‘सुल्तान ऑफ मुल्तान’ के नाम से जाना जाता है, जब उन्होंने पाकिस्तान के मुल्तान में तिहरा शतक जड़ा था।

शिखर धवन का तीखा वार- “घटिया देश ने फिर घटियापन दिखाया”

टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज़ शिखर धवन ने भी X पर पाकिस्तान को लेकर सख्त लहजे में प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, “घटिया देश ने फिर अपना घटियापन पूरी दुनिया के आगे दिखा दिया।” उनके इस बयान को सोशल मीडिया पर जमकर समर्थन मिल रहा है, जिसमें यूज़र्स पाकिस्तान की दोहरे रवैये की आलोचना कर रहे हैं।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ा तनाव, सीजफायर के बावजूद हमले

शनिवार सुबह भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य स्तर पर सभी तरह की सैन्य कार्रवाइयों को रोकने के समझौते की घोषणा की गई थी। भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री और विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इसकी पुष्टि की थी। लेकिन शाम होते-होते श्रीनगर में धमाकों से दहशत फैल गई, जिसके चलते जम्मू-कश्मीर में रेड अलर्ट और ब्लैकआउट कर दिया गया।

साथ ही, राजस्थान के पोखरण और कश्मीर के बारामुला में भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने पाकिस्तानी ड्रोनों को मार गिराया। गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे। इसके जवाब में भारत ने 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया और पाकिस्तान के भीतर 9 आतंकी ठिकानों पर निशाना साधा।

Read Also: क्या विराट कोहली ने अपने ही हाथों से खुद के वर्षों पुराने सपने का गला घोंटा? जानिए क्या है पूरा मामला!