Virat Kohli की जबरदस्त फिटनेस बरकरार, ट्रेनिंग के दौरान सिक्स-पैक एब्स की तस्वीरें हुई वायरल

Virat Kohli's tremendous fitness remains intact pictures of six-pack abs going viral again: टीम इंडिया में फिटनेस कल्चर लाने के लिए भी इसी खिलाड़ी को श्रेय दिया जाता है। हाल ही में सोशल मीडिया पर उनके सिक्स पैक एब्स की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। 

author-image
By Raj Kiran
New Update
Virat Kohli's tremendous fitness remains intact pictures of six-pack abs going viral again

Virat Kohli's tremendous fitness remains intact pictures of six-pack abs going viral again

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक विराट कोहली अपने अनुशासन को लेकर काफी मशहूर हैं। 36 साल की उम्र में दिग्गज बल्लेबाज बेहद संतुलित आहार लेते हैं और जमकर ट्रेनिंग करते हैं। यही वजह है कि विराट मैदान पर काफी चुस्त-दुरुस्त और फुर्तीले नजर आते हैं। टीम इंडिया में फिटनेस कल्चर लाने के लिए भी इसी खिलाड़ी को श्रेय दिया जाता है। हाल ही में सोशल मीडिया पर उनके सिक्स पैक एब्स की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। 

Virat Kohli के सिक्स-पैक एब्स की तस्वीरें वायरल

भारत और इंग्लैंड 6 फरवरी से तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी। पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा। आगामी वनडे को लेकर भारतीय टीम के खिलाड़ी नेट्स में पसीना बहाते हुए नजर आए। इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) फुल फ्लो में ट्रेनिंग करते हुए कैमरे हुए कैद हुए। वहीं सोशल मीडिया पर उनके छरहरे एब्स की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

इसे देख फैंस एक बार फिर उनकी फिटनेस के कायल हो गए हैं। यह विराट की खेल के प्रति दीवानगी की ही है कि 36 की उम्र में भी ये खिलाड़ी अपने शरीर पर इतना काम करते हैं। इसका फायदा ये होता है कि खेल के मैदान पर वह अपना 100 प्रतिशत उर्जा लगाते हुए अक्सर नजर आते हैं। आगामी श्रृंखला में एक बार फिर दाएं हाथ के बैटर पर सबकी निगाहें रहेंगी। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इंग्लैंड सीरीज में किंग कोहली लय में आने को बेकरार होंगे। 

 

Read More Here:

इस बड़ी वजह के चलते BCCI के नमन अवॉर्ड्स से गायब रहे Virat Kohli, गुत्थी सुलझते ही आलोचकों के मुंह हुए बंद

कौन हैं Gongadi Trisha जिन्होंने आईसीसी महिला अंडर 19 टी20 विश्वकप में जीता मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट का खिताब!

Sanju Samson और सूर्यकुमार यादव के लिए शर्मनाक गुजरी इंग्लैंड सीरीज, 10 मैचों में मिलकर बनाए महज 79 रन

BCCI Naman Awards: BCCI नमन अवॉर्ड की पूरी विनर लिस्ट, पंजाब किंग्स के शशांक सिंह और सरफराज समेत बुमराह-मंधाना को पुरस्कार

Latest Stories