पैरामिलिट्री फोर्स के होते हुए भी Virat Kohli तक पहुंचा फैन, देखें वीडियो

Virat Kohli's security lapse despite the presence of paramilitary force as a crazy fan breached the field: स्टार खिलाड़ी की सुरक्षा के लिए पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात किए गए हैं। हालांकि इसके बावजूद एक सनकी फैन सुरक्षा घेरे को लांघकर मैदान पर घुस आया।

author-image
By Raj Kiran
New Update
Virat Kohli's security lapse despite the presence of paramilitary force as a crazy fan breached the field

Virat Kohli's security lapse despite the presence of paramilitary force as a crazy fan breached the field

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Virat Kohli: विराट कोहली इस समय सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। दरअसल ये भारतीय क्रिकेटर इस समय रणजी ट्रॉफी का मैच खेल रहे हैं। विराट रेलवे के खिलाफ मुकाबले के लिए दिल्ली की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं। करीब 13 साल बाद रणजी खेलने आए विराट को देखने के लिए हजारों की संख्या में फैंस अरुण जेटली स्टेडियम में पहुंचे हुए हैं।

स्टार खिलाड़ी की सुरक्षा के लिए पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात किए गए हैं। हालांकि इसके बावजूद एक सनकी फैन सुरक्षा घेरे को लांघकर मैदान पर घुस आया। इतना ही नहीं, उस शख्स ने विराट कोहली के साथ ऐसी हरकत की, जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से जानेंगे। 

Virat Kohli से मिलने के लिए मैदान पर घुसा सनकी फैन

दिल्ली बनाम रेलवे रणजी ट्रॉफी के मैच में अरुण जेटली स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ है। ये एक खिलाड़ी की वजह से हो पाया है, वो हैं विराट कोहली (Virat Kohli). आपको बता दें कि 30 जनवरी से शुरु हुए इस मैच को देखने के लिए लोगों की भीड़ सुबह 3 बजे से स्टेडियम के बाहर खड़ी थी। वहीं करीब दो किलोमीटर तक लोगों की लंबी लाइन भी देखने को मिली। 

मुकाबला शुरु होने के कुछ ही समय बाद एक शख्स मैदान पर घुस आया। वह दौड़कर सीधा स्लिप में खड़े विराट कोहली के पास गया। ये सनकी फैन सीधा जाकर विराट के पांव में गिर गया। इतने में सुरक्षाकर्मी भी वहां आ गए और उस व्यक्ति को घसीटते हुए मैदान से बाहर ले गए। बता दें कि इसी तरह का एक वाकया मुंबई बनाम जम्मू-कश्मीर मुकाबले के दौरान भी देखने को मिला था। एक प्रशंसक ने मैदान पर घुसकर रोहित शर्मा के पैर छुए थे। 

 

Read More Here:

कैसे स्टेडियम में जाकर लाइव देख सकते हो Virat Kohli का रणजी मुकाबला, इस चीज की जरूरत, सम्पूर्ण जानकारी

Ranji Trophy में वापसी से पहले Virat Kohli की एक प्यारी वीडियो आई सामने, एक बच्चे को गुरुमंत्र देते दिखे कोहली

SL vs AUS: पहले दिन उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ का दिखा दबदबा, देखें हाइलाइट्स

Champions Trophy 2025 में अचानक हुई MS Dhoni की एंट्री? इस वीडियो ने फैंस को किया हैरान!

Latest Stories