Table of Contents
इंग्लैंड दौरे से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) ने जिस तरह से टेस्ट फॉरमैट से संन्यास को लेकर अभी सस्पेंस बनाया है, अभी यह बिल्कुल भी कहा नहीं जा सकता कि वह इंग्लैंड दौरे पर खेलेंगे या नहीं। रोहित शर्मा के संन्यास के फैसले के बाद ऐसा लगता है कि अब विराट कोहली (Virat Kohli) भी टेस्ट फॉरमैट से दूरी बनाने का प्लान कर चुके हैं, जो अब केवल वनडे फॉर्मेट में सक्रिय रहना चाहते हैं।
अगर वाकई में विराट ने टेस्ट से संन्यास लिया तो फिर इस वक्त उनकी बैटिंग पोजिशन पर तीन खिलाड़ी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं, जो आगे टीम इंडिया के लिए खेल सकते हैं।
Virat Kohli: करुण नायर

टीम इंडिया के लिए इस खिलाड़ी ने 2017 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था, जिसमें उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक लगाने का काम किया. काफी लंबे समय के बाद घरेलू क्रिकेट में दमदार खेल दिखाने के बाद इस खिलाड़ी की टीम में वापसी होती नजर आ रही है। अगर विराट कोहली टेस्ट फॉरमैट से संन्यास लेते हैं तो करुण नायर को उनकी जगह पर मौका मिल सकता है जो दाएं हाथ के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज होंगे और अहम भूमिका निभा सकते हैं।
साई सुदर्शन
भारतीय क्रिकेट टीम के भविष्य माने जाने वाले साई सुदर्शन तमिलनाडु के बाएं हाथ के बल्लेबाज है जो हर साल आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए दमदार खेल दिखाते हैं और इस सीजन 11 मैंचो में 509 रन बनाकर इस खिलाड़ी ने रनों का अंबार खड़ा कर दिया है। अगर विराट (Virat Kohli) टेस्ट फॉरमैट से संन्यास लेते हैं तो उनकी जगह पर उनकी बैटिंग पोजिशन लेने के लिए साई सुदर्शन भी इस वक्त एक मजबूत दावेदार बनकर सामने आ सके सकते हैं, जिस बारे में मैनेजमेंट विचार कर सकती हैं।
ध्रुव जुड़ैल
यह खिलाड़ी काफी लंबे समय से भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा है और मिडिल ऑर्डर में अपनी अहम भूमिका निभाते नजर आते हैं। पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ इस खिलाड़ी ने घरेलू सीरीज में डेब्यू किया था। 24 वर्षीय इस खिलाड़ी ने चार टेस्ट मैच में अभी तक 202 रन बनाए हैं, जिनके बल्ले से एक 50 भी आई है।
यही वजह है कि मिडिल ऑर्डर में इस खिलाड़ी की अहम भूमिका को देखते हुए भविष्य में विराट कोहली (Virat Kohli) की बैटिंग पोजिशन इन्हे दी जा सकती है जो आने वाले समय में मिडिल ऑर्डर में अहम भूमिका निभा सकते हैं।