Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने अपना चौथा आईसीसी टूर्नामेंट जीता। न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मैच 36 वर्षीय खिलाड़ी का 9वां आईसीसी फाइनल रहा। टीम इंडिया ने दुबई के मैदान पर कीवियों को 4 विकेटों से हराकर, खिताब पर अपना कब्जा कर लिया।
मैच के बाद एक ऐसा वाकया हुआ, जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर चर्चाएं हो रही हैं। विराट (Virat Kohli) ने साथी खिलाड़ी और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की मां के पांव छुए। इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से इसपर बात कर रहे हैं।
Virat Kohli ने छुए मोहम्मद शमी की मां के पैर
विराट कोहली (Virat Kohli) मैदान पर व मैदान के बाहर भी अपनी बेहतरीन छवि के लिए जाने जाते हैं। इसका एक अनूठा नमूना उन्होंने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच के बाद पेश किया। न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के बाद भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद शमी विराट कोहली अपनी मां और पूरे परिवार से मिलाने लेकर आए।
कोहली ने आते ही पहले शमी की मां के पांव छुए, जिसपर उन्होंने इंडियन क्रिकेटर को आर्शीवाद भी दिया। इसको लेकर विराट कोहली की विनम्रता की जमकर सराहना हो रही है। इतना ही नहीं, 36 वर्षीय खिलाड़ी ने वहां रुककर कई सारी तस्वीरें भी खिंचवाई। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले के बाद मोहम्मद शमी आलोचनाओं से घिर गए थे।
दरअसल रमजान के दिन रोजा न रखने और मैच के दौरान एनर्जी ड्रिंक्स पीने की वजह से शमी के ही कौम के लोग उनपर सवाल उठा रहे थे। हालांकि इंडियन पेसर ने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें करारा जवाब दिया।
विराट कोहली ने मोहम्मद शमी की माँ के पैर छुए। ये संस्कार सिर्फ भारतीय में पाए जाते हैं।❤️
— Shubham Shukla (@ShubhamShuklaMP) March 9, 2025
विदित हो कि शमी को एनर्जी ड्रिंक पीने के कारण बहुत ट्रोल किया गया था।
pic.twitter.com/47FyzPs3ej
Read More Here: