Virat Kohli इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में बना देंगे ये अद्भुत कीर्तिमान, क्रिकेट इतिहास में ऐसा करने वाले बनेंगे पहले खिलाड़ी

Virat Kohli will make this amazing record in the ODI series against England set to become the first cricketer: इस सीरीज के दौरान विराट के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका रहने वाला है। वह क्रिकेट इतिहास के पहले खिलाड़ी भी बन जाएंगे।

author-image
By Raj Kiran
New Update
Virat Kohli will make this amazing record in the ODI series against England set to become the first cricketer

Virat Kohli will make this amazing record in the ODI series against England set to become the first cricketer

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Virat Kohli: आगामी इंग्लैंड सीरीज में सबकी नजरें एक बार फिर टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली पर रहने वाली हैं। देखना होगा कि आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले 36 वर्षीय खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करते हैं। दोनों टीमें तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेलने उतरेगी। इस सीरीज के दौरान विराट के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका रहने वाला है।

ये अचीवमेंट हासिल करने वाले वह क्रिकेट इतिहास के पहले खिलाड़ी भी बन जाएंगे। आगे विस्तार से इस आर्टिकल में पूरी बात जानने वाले हैं।

इंग्लैंड सीरीज में Virat Kohli के पास बड़ा रिकॉर्ड बनाने का रहेगा मौका

आगामी इंग्लैंड सीरीज में विराट कोहली के पास वनडे क्रिकेट से जुड़ा एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित करने का अवसर रहेगा। दरअसल दाएं हाथ के बल्लेबाज 50 ओवर फॉर्मैट में 14 हजार रन पूरा करने से केवल 94 रन दूर हैं। विराट के पास सबसे तेज 14,000 वनडे रन बनाने का मौका है। विराट कोहली अगर अगली 66 पारियों में 94 रन बनाने में सफल हो जाते हैं, तो वह एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज 14 हजार रनों का आंकड़ा छू देंगे।

हालांकि उनका हालिया फॉर्म कुछ खास नहीं रहा है। हाल ही में रणजी ट्रॉफी खेलने गए दिल्ली के खिलाड़ी रेलवे के खिलाफ पहले मैच में महज 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं उससे पूर्व ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी विराट कोहली का कुछ ऐसा ही हाल रहा था। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दिग्गज क्रिकेटर बार-बार ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों पर अपना विकेट गंवाते रहे। ऐसे में उन्हें सबसे पहले अपनी इस खामी को दूर करने की जरूरत होगी। 

 

Read More Here:

इस बड़ी वजह के चलते BCCI के नमन अवॉर्ड्स से गायब रहे Virat Kohli, गुत्थी सुलझते ही आलोचकों के मुंह हुए बंद

कौन हैं Gongadi Trisha जिन्होंने आईसीसी महिला अंडर 19 टी20 विश्वकप में जीता मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट का खिताब!

Sanju Samson और सूर्यकुमार यादव के लिए शर्मनाक गुजरी इंग्लैंड सीरीज, 10 मैचों में मिलकर बनाए महज 79 रन

BCCI Naman Awards: BCCI नमन अवॉर्ड की पूरी विनर लिस्ट, पंजाब किंग्स के शशांक सिंह और सरफराज समेत बुमराह-मंधाना को पुरस्कार

Latest Stories