Virat Kohli Was Afraid of Which 3 Bowlers: भारतीय क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। विराट कोहली ने अपने क्रिकेट करियर में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं। जिसमें कई गेंदबाजों को कोहली ने परेशान किया है। लेकिन फिर भी विराट कोहली 3 ऐसे गेंदबाजों से डरते थे, जिनके सामने वह बल्लेबाजी करने से भी कतराते थे। उन्होंने यह खुलासा एक इवेंट के दौरान किया।
इन 3 गेंदबाजों से डरते थे Virat Kohli
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह बेंगलुरु में हुए एक इवेंट का है। जिसमें विराट कोहली ने हर फॉर्मेट के हिसाब से 3 ऐसे गेंदबाजों का जिक्र किया जिन्हें वह खतरनाक मानते हैं।
टेस्ट क्रिकेट का सबसे खतरनाक गेंदबाज
विराट कोहली ने इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को टेस्ट क्रिकेट का सबसे खतरनाक गेंदबाज बताया। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में एंडरसन जैसे विश्व स्तरीय गेंदबाज का सामना करना उनके रेड बॉल करियर की सबसे कठिन लड़ाइयों में से एक था। कोहली ने एंडरसन की सटीकता और स्विंग करने की क्षमता की तारीफ की।
वनडे क्रिकेट का सबसे खतरनाक गेंदबाज
वनडे की बात करें तो विराट कोहली (Virat Kohli) ने श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज और मौजूदा मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच लसिथ मलिंगा को अपना सबसे कड़ा प्रतिद्वंद्वी माना। मलिंगा की खतरनाक यॉर्कर और स्पीड का सामना करना हमेशा से बड़ी चुनौती रही है, जिसे विराट कोहली ने स्वीकार किया।
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का सबसे खतरनाक गेंदबाज
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के तेज रफ्तार फॉर्मेट में विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के रहस्यमयी स्पिनर और कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार खिलाड़ी सुनील नरेन को सबसे मुश्किल गेंदबाज बताया।
Virat Kohli Talking About Thoughest Bowler He Faced Across Formats!♥️
— virat_kohli_18_club (@KohliSensation) May 3, 2025
.
.
.#ViratKohli pic.twitter.com/ebfcDH043a
Read More Here: