भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का एलान किया था। वही इसके बाद खबरों के अनुसार Virat Kohli ने भी बीसीसीआई को टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने की जानकारी दी हैं जिसने सभी को हैरान कर दिया हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक Virat Kohli ने बीसीसीआई को बताया कि वें टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने की इच्छा जताई हैं। हालाँकि बीसीसीआई के अधिकारियों ने उन्हें इस निर्णय के बारे में दुबारा सोचने के लिए कहा है जहाँ उनसे मिलने के बाद ही इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वाड का एलान करने वाली हैं।

Image

Virat Kohli ने टेस्ट से रिटायरमेंट लेने की जताई इच्छा:

एक्सप्रेस स्पोर्ट्स को एक सूत्र ने अपने बयान में बताया कि “उन्होंने अपना मन बना लिया है और बोर्ड को सूचित कर दिया है कि वह टेस्ट क्रिकेट से दूर जा रहे हैं। बीसीसीआई ने उनसे इस पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है क्योंकि इंग्लैंड का महत्वपूर्ण दौरा आने वाला है। उन्होंने अभी तक इस अनुरोध पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।”

Border Gavaskar Trophy के बाद बनाया रिटायरमेंट का मन:

बॉर्डर गावस्कर सीरीज 2024 – 25 में Virat Kohli का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा था। इस सीरीज में 23.75 की औसत से रन बनाए थे जहाँ पूरी सीरीज में 190 ही रन बना पाए थे। इस सीरीज में उनके बल्ले से मात्र एक ही शतक निकला था। पिछले 5 सालो में भी विराट कोहली ने सिर्फ 3 टेस्ट शतक लगाए है और उनका औसत 35 से निचे रहा हैं।

Rohit Sharma ने की थी रिटायरमेंट की घोषणा:

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारत को बड़े झटके लग रहे हैं जहाँ भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी इस टेस्ट सीरीज से पहले टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर स्टोरी डाल कर इस बात की जानकारी दी थी।

Read Also: IND vs ENG: गिल- जायसवाल ओपनर, रोहित के रिटायर होने के बाद इंग्लैंड दौरे के लिए ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11