/sportsyaari/media/media_files/2025/02/05/N2CYG1T1KdRv4vlgO3bK.jpg)
Virat Kohli vs Rohit Sharma Who Scored Most ODI Runs Against England By Indian Batsman
Virat Kohli vs Rohit Sharma Who Scored Most ODI Runs Against England By Indian Batsman: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज अब बस शुरू होने ही वाली है। पहला मैच 6 फरवरी को नागपुर में चला जाएगा। इससे पहले भी दोनों देशों के बीच खूब सारी वनडे सीरीज खेली जा चुकी हैं, जिनमें दोनों ओर से बल्लेबाजों ने जमकर रन बरसाए हैं। भारतीय टीम की बात करें तो विराट कोहली और रोहित शर्मा पिछले करीब डेढ़ दशक के समय से बैटिंग का भार अपने कंधों पर संभालते आए हैं।
Virat Kohli vs Rohit Sharma Who Scored Most ODI Runs Against England By Indian Batsman
विराट कोहली की बात करें तो इंग्लैंड वनडे मैचों में उनकी सबसे पसंदीदा विरोधी टीमों में से एक है। उन्होंने अब तक इंग्लैंड के खिलाफ 36 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 1340 रन बनाए हैं। विराट का इंग्लैंड के खिलाफ औसत करीब 42 का है और इस टीम के खिलाफ अब तक 3 शतक और 9 फिफ्टी लगा चुके हैं। यह भी एक गौर करने वाली बात है कि कोहली जनवरी 2017 के बाद इंग्लैंड के खिलाफ किसी वनडे मैच में सेंचुरी नहीं लगा पाए हैं।
रोहित शर्मा के करियर पर नजर दौड़ाएं तो उन्हें भी इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल मैचों में रन बनाना पसंद है। औसत के मामले में वो विराट से आगे हैं क्योंकि रोहित का इंग्लिश टीम के खिलाफ मैचों में वनडे औसत 48.27 का है। वो अब तक इंग्लिश टीम के खिलाफ 20 पारियों में अब तक 2 शतक और 4 अर्धशतक समेत 724 रन बना चुके हैं। रोहित इंग्लैंड के खिलाफ पिछली 11 वनडे पारियों में 2 शतक और 2 फिफ्टी लगा चुके हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाला बल्लेबाज
इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो इस सूची में सबसे ऊपर विराट कोहली या रोहित शर्मा नहीं बल्कि एमएस धोनी हैं। धोनी ने अपने करियर में इंग्लैंड के खिलाफ 44 पारियों में 1546 रन बनाए हैं। उन्होंने इंग्लिश टीम के खिलाफ एक शतक और 10 फिफ्टी लगाई थीं।
Read More Here:
किन देशो के खिलाफ कैसी है Virat Kohli की वनडे औसत, देखें लिस्ट!
किस भारतीय खिलाड़ी ने T20 Cricket की एक पारी में लगाए है सबसे ज्यादा छक्के, देखें लिस्ट!