Virat Kohli And Rahul Vaidya Fight: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और सिंगर राहुल वैद्य के बीच लड़ाई लंबे वक्त से चली आ रही है। इस लड़ाई के चलते कोहली ने सिंगर को इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया था। हाल ही में सिंगर राहुल वैद्य ने विराट कोहली को 'जोकर' कहा था। अब सिंगर ने किंग कोहली को लेकर चौंकाने वाली पोस्ट शेयर की, जिससे चारों तरफ हड़कंप मच गया।
Virat Kohli और राहुल वैद्य की लड़ाई ने लिया नया मोड़
दरअसल राहुल वैद्य ने बताया कि विराट कोहली ने उन्हें इंस्टाग्राम पर अनब्लॉक कर दिया है। अनब्लॉक होने के बाद सिंगर ने जमकर विराट कोहली की तारीफ की, जिसे देखकर यही लग रहा है कि दोनों की लड़ाई अब दोस्ती में बदलती नजर आ रही है।
क्या बोले राहुल वैद्य?
राहुल वैद्य ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, "मुझे अनब्लॉक करने के लिए शुक्रिया विराट कोहली। आप क्रिकेट के बेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं और आप इंडिया के गर्व हो! जय हिंद। भगवान आपका और आपके परिवार का भला करे।"
Rahul Vaidya latest instagram story pic.twitter.com/W9sA7KH4n9
— 𝗭𝗲𝘁𝘀𝘂 (@Cozyxyz1) May 17, 2025
राहुल वैद्य ने कब Virat Kohli को कहा था जोकर?
बता दें कि कुछ दिन पहले विराट कोहली का लाइक टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर की तस्वीर पर देखने को मिला था। इसके बाद कोहली ने सफाई पेश करते हुए कहा था कि यह एल्गोरिदम की वजह से हुआ। इसके बाद राहुल वैद्य ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा करते हुए कोहली को जोकर बोला था।
चर्चा में विराट कोहली का टेस्ट रिटायरमेंट
गौरतलब है कि विराट कोहली ने कुछ दिन पहले यानी 12 मई को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था। कोहली का टेस्ट रिटायरमेंट चर्चा का विषय बना हुआ है। टीम इंडिया को जून में इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है। इस सीरीज से पहले कोहली का फॉर्मेट को अलविदा कह देना फैंस के लिए चौंका देने वाला फैसला रहा था। अब कोहली ने सिर्फ वनडे फॉर्मेट खेलना जारी रखा है।
Read more: