Virat Kohli: विराट कोहली के फैंस का आतंक, आव देखा न ताव; कर दिया गलत 'ग्लेन फिलिप्स' को बुरी तरह ट्रोल

IND vs NZ चैंपियंस ट्रॉफी मैच में Virat Kohli तब आउट हुए जब ग्लेन फिलिप्स ने जबरदस्त कैच लपका था। अब विराट के फैंस ने गलत 'Glenn Phillips' को ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

icon द्वारा नीराज शर्मा
iconPublished: 02 Mar 2025, 08:22 PM

Virat Kohli Fans Trolled Glenn Phillips Catch: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ) मैच में जब विराट कोहली (Virat Kohli) मात्र 11 रन बनाकर आउट हुए तो उनके फैंस बहुत निराश हो गए थे। दरअसल विराट बहुत अच्छे टच में नजर आ रहे थे, लेकिन भारतीय पारी के 7वें ओवर में ग्लेन फिलिप्स ने ऐसा कैच (Glenn Phillips Catch) लपका कि मैदान में हर कोई हक्का-बक्का रह गया।

बावले हुए Virat Kohli के फैंस

विराट ने 14 गेंद खेलकर 11 रन बनाए और उनके 300वें वनडे मैच (Virat Kohli 300th ODI Match) को देखने उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा भी आई थीं। मगर जैसे ही ग्लेन फिलिप्स ने उनका कैच पकड़ा, अनुष्का भी हैरान रह गईं। ऐसे में विराट के फैंस ग्लेन फिलिप्स को ट्रोल करने में लगे हैं, लेकिन कुछ लोगों ने गलत 'फिलिप्स' को ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

विराट कोहली के फैंस ग्लेन फिलिप्स को ट्रोल करना चाह रहे थे, इसके बजाय उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड 'फिलिप्स' को ट्रोल करना शुरू कर दिया। इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड 'फिलिप्स' ने सोशल मीडिया पर अपना प्रोडक्ट प्रमोट करने के लिए एक तस्वीर साझा की, लेकिन कुछ फैंस ने कमेन्ट सेक्शन में लिखा कि उसने विराट कोहली को क्यों आउट किया। वहीं एक फैन ने लिखा, "ये वो वाला फिलिप्स नहीं है भाई।"

श्रेयस अय्यर ने बचाई टीम इंडिया की लाज

भारत ने अपने तीनों टॉप ऑर्डर बल्लेबाज (रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली) का विकेट 30 रन के स्कोर तक गंवा दिया था। ऐसे में श्रेयस अय्यर टीम इंडिया के संकटमोचक बने, जिन्होंने सूझबूझ भरी पारी खेलते हुए 98 गेंद में 79 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए। अय्यर ने अक्षर पटेल के साथ मिलकर 98 रनों की पार्टनरशिप भी की।

Read More Here:

IPL 2025 से पहले बीसीसीआई ने नए नियम लागू किए, टीमों की बढ़ी मुश्किलें!

IND vs NZ: 250 रन नहीं हो पाए डिफेंड, तो सेमीफाइनल में इस टीम से भिड़ेगा भारत; कुछ ऐसा होगा चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल का शेड्यूल

Ravindra Jadeja ने ग्लेन फिलिप्स के कैच की नकल कर किया विराट कोहली को परेशान, देखें वायरल वीडियो!

Follow Us Google News